Thyroid: सावधान रहें! ये आम लक्षण देते हैं हाई TSH लेवल का संकेत
Reetika Singh
Nov 04, 2024
थायराइड खारब जीनवशैली और अनहेल्दी खान-पान के कारण अक्सर लोगों में थायराइड के समस्या हो जाती है.
थायराइड स्टिमुलेटिंग हार्मोन (TSH) वहीं थायराइड स्टिमुलेटिंग हार्मोन (TSH) का स्तर सामान्य से अधिक होने पर थायराइड ग्लैंड सही से फंक्शन नहीं करता है.
पिट्यूटरी ग्लैंड टीएसएच हार्मोन पिट्यूटरी ग्लैंड से रिलीज होता है. यह थायरोक्सिन (टी 4) और ट्राईआयोडोथायरोनिन (टी 3) हार्मोन बनाने में प्रभावित करता है.
हाइपोथायरायडिज्म टीएसएच हार्मोन के लेवल बढ़ने के कंडिशन को हाइपोथायरायडिज्म कहते हैं. इस खबर में हम आपको TSH स्तर के बढ़ने का लक्षण बताएंगे.
थकान शरीर में जब TSH लेवल बढ़ता है तो व्यक्ति को बुहत ज्यादा थकान महसूस होता है. बिना कुछ किए भी वह थका रहता है.
वजन बढ़ना TSH बढ़ने का एक लक्षण अचानक और अस्पष्टीकृत वजन बढ़ना है.
पेट संबंधी समस्या व्यक्ति के शरीर में TSH लेवल बढ़ने से पेट संबंधी समस्याएं, जैसे-कब्ज होने लगती है.
झुनझुनी इस स्थिति में हाथों और पैरों में सुन्नता और झुनझुनी महसूस होने लगता है.
तनाव, एंग्जायटी व डिप्रेशन यह कंडीशन आपके मानसिक हेल्थ को भी प्रभावित करता है. इससे व्यक्ति तनाव, एंग्जायटी और डिप्रेशन महसूस कर सकता है.
ठंडा लगना TSH बढ़ने से व्यक्ति को ठंगा तापमान होने पर बुहत ज्यादा दिक्कत महसूस होती है.
अनियमित पीरियड्स अनियमित पीरियड्स, समय से परले या बार-बार पीरियड्स आना भी TSH हार्मोन के बढ़ने का एक लक्षण है.
Disclaimer इस खबर में बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारिक है. किसी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लें.