लोग कर रहे थे बेसब्री से ईद के चांद का इंतजार; सऊदी अरब में नहीं हुआ चांद का दीदार, भारत में इस दिन अदा की जाएगी ईद की नमाज

इस वक्त भारत समेत पूरे मुल्क में ईद को लेकर तैयारियां चल रही हैं.

लोग ईद के चांद का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

रमजान का पाक महीना मुकम्मल होने वाले हैं, आज हिंदूस्तान में 28वां रोजा है.

इस बीच आज यानी 8 अप्रैल को सऊदी अरब में चांद का दीदार नहीं हुआ है.

यानी अब 10 अप्रैल को सऊदी अरब में 9 अप्रैल को चांद का दीदार होगा और 10 अप्रैल को ईद उल-फितर की नमाज अदा की जाएगी.

अगर, सऊदी अरब, ओमान, कतर, कुवैत, बहरीन, मिस्र, तुर्की, ईरान, संयुक्त अरब अमीरात, यूनाइटेड किंगडम और मध्य पूर्व और पश्चिम के दूसरे मुल्कों में आज यानी 8 अप्रैल की शाम को चांद दिखता, तो ईद अगले दिन यानी 09 अप्रैल को मनाई जाती.

लेकिन आज चांद का दीदार नहीं हुआ है इस लिहाज से कल चांद का दीदार होगा और 10 अप्रैल को इन देशों में ईद की नमाज अदा की जाएगी.

वहीं, हिंदूस्तान की बात की जाए, तो यहां 9 अप्रैल को चांद का दीदार होता है, तो ईद अगले दिन यानी 10 अप्रैल को मनाई जाती.

अब भारत में 10 अप्रैल को चांद देखा जाएगा और 11 अप्रैल को ईद उल-फितर की नमाज अदी की जाएगी.

VIEW ALL

Read Next Story