Energy Drink
कुछ लोग हर रोज एनर्जी ड्रिंक का सेवन करते हैं और कई बार एक दिन में दो या तीन बार भी एनर्जी ड्रिंक हो जाती है.

Jun 06, 2024


आपको बता दें एनर्जी ड्रिंक हार्ट अटैक का भी कारण बन सकती है. एक स्टडी में बड़ा खुलासा हुआ है.

क्या है स्टडी
जिन लोगों को हार्ट की समस्या है उनको एनर्जी ड्रिंक cardiac arrhythmias की समस्या कर सकती है.

क्या है वजह
एनर्जी ड्रिंक में अधिक मात्रा में कैफीन होता है और कई ड्रिंक्स में टोरीन नाम का एक कंपाउंड मिलता है. जिसकी वजह से हार्ट की समस्या हो सकती है.

100 ML में कितना कैफीन
एनर्जी ड्रिंक के 100 ML में लगभग 80mg से लेकर 300 Mg तक कैफीन होता है. जो कि आपके लिए काफी घातक हो सकता है.

स्टिमुलेंट होते हैं
इसके अलावा कई एनर्जी ड्रिंक्स में स्टिमुलेंट होते हैं जिनकी मात्रा यूएस एफडीए के जरिए तय की जाती है.

दिल पर गलत असर
इसे पीने के बाद दिमाग एक्टिव तो होता है, हालांकि हार्ट पर गलत प्रभाव पड़ता है.

किन लोगों को नहीं पीनी चाहिए
हेल्थ एक्सपर्ट एनर्जी ड्रिंक कम मात्रा में पीने की सलाह देते हैं. इसके साथ ही उन लोगों को न पीने की सलाह देते हैं, जिन्हें कोई हार्ट की समस्या है.

VIEW ALL

Read Next Story