उत्तर प्रदेश में बीजेपी की हार के 5 सॉलिड कारण; यहां चूक गए तथाकथित चाणक्य!
Reetika Singh
Jun 06, 2024
BJP को मिला बड़ा झटका लोकसभा चुनाव में BJP को UP से सबसे बड़ा झटका मिला है. उससे भी ज्यादा राम नगरी अयोध्या से. अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद भी BJP फैजाबाद लोकसभी सीट से हार गई.
जानें 5 बड़ी वजह आखिर ऐसा क्या हुआ कि 4 महीने पहले अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद भी BJP अयोध्या से हार गई. जानें 5 बड़ी वजह...
जमीन अधिग्रहण और मुआवजे का मामला राम मंदिर बनाते वक्त कई घर और दुकानें तोड़े गए. लोगों ने अनुसार इनमें से कई जमीनों का मुआवजा भी नहीं मिला है.
ग्रामीण क्षेत्रों को नजरअंदाज अयोध्या के ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार की तरफ से विकास में कोई योगदान नहीं दिखा.
लल्लू सिंह का संबिधान बदलने वाला बयान फैजाबाद सीट से BJP उम्मीदवार लल्लू सिंह ने बयान दिया था कि BJP को संविधान बदलने के लिए 400 सीट चाहिए, जिससे वहां के दलित काफी नाराज हुए.
अखिलेश यादव की रैलियां अयोध्या में अखिलेश यादव ने ग्रामिण क्षेत्रों पर ध्यान देते हुए, 2 विधानसभा सीटों (मिल्कीपुर और बीकापुर) में रैलियां की.
जाति के आधार पर वोटिंग अयोध्या में पिछड़े और मुस्लिम समाज की अधिकतम वोटें SP को मिली हैं.