प्यार करना ही नहीं, जताना भी है जरूरी! इन 5 तरीकों से पार्टनर पर जताए प्यार; मजबूत होगा रिश्ता

प्यार जताना है जरूरी

एक रिलेशनशिप में आने के बाद कपल को एक-दूसरे पर प्यार जताते रहना चाहिए, इससे रिश्ता में प्यार बना रहता है.

कई तरीकों से जताया जा सकता है प्यार

जरूरी नहीं कि प्यार जताने के लिए एक दूसरे को बार-बार 'आई लव यू' बोलना पड़े. कई तरीकों से अपने पार्टनर पर प्यार जताया जा सकता है.

अकेला न छोड़े

कभी भी अपने पार्टनर को ये एहसास न दिलाएं की वे अकेला सबकुछ हैंडल कर रहा है. जरूरी फैसलों, समस्याओं में उसके साथ खड़े रहें.

साथ वक्त बिताए

कपल को साथ समय बिताना बहुत जरूरी है. आज-कल लोग इतने बिजी हो जाते हैं कि साथ समय नहीं बिता पाते. ऐसे में समय निकालकर क्वालिटी टाइम बिताना बेहद जरूरी है.

तारीफ करें

पार्टनर की तारीफ करने में कभी भी कटौती नहीं करनी चाहिए. अकेले या परिवार के सामने पार्टनर की तारीफ करते रहनी चाहिए.

सरप्राइज

समय-समय पर अपने पार्टनर को सरप्राइज देते रहना चाहिए. इससे दोनों में प्यार और एक्साइटमेंट बना रहता है.

पार्टनर के पसंद का काम करें

अपने पार्टनर को स्पेशल महसूस कराने के लिए उसके पसंद का कोई काम करें. जैसे कि उसके पसंद का खाना बनाना.

VIEW ALL

Read Next Story