फैशन फैशन के दौर में कम ही लोग हैं, जो अपनी सेहत के हिसाब से चीजें खरीदते हैं. कई बार लोग फैशन की ऐसी चीजें खरीदते हैं, जिससे नुकसान होता है.
नुकसान ब्रिटिश काइरोप्रैक्टिस एसोसिएशन (BCA) का कहना है कि टाइट जींस, हाई हील और बड़े हैंड बैग जिस्म को नुकसान पहुंचाते हैं.
टाइट जींस BCA का कहना है कि टाइट जींस हमारी एक्टिविटी को कम करती है. इससे जिस्म के जोड़ों पर दबाव पड़ता है. इससे झटके बर्दाश्त करने की ताकत कम हो सकती है.
बड़े बैग BCA के मुताबिक भारी बैग औरतों में पीठ के दर्द की वजह बनते हैं. इसलिए कोहनी पर बैग फंसा कर चलने से बचना चाहिए. इससे कंधे पर जोर पड़ता है.
बड़े फर वाले कोट BCA का कहना है कि सर पर बड़े फर वाले कोट पहनने से बचना चाहिए. क्योंकि आस-पास देखने के लिए इससे गर्दन पर जोर पड़ता है.
हाई हील BCA का कहना है कि हाई हील जिस्म को एक खास हालत में रहने पर मजबूर करती है, जिससे रीढ़ की हड्डी में तनाव में पैदा हो जाता है.
बैक लेस जूते BCA का कहना है कि जिन चप्पलों में पीछे का हिस्सा खुला होता है, यानी हील की तरफ सपोर्ट नहीं होता, उनसे पैर और गर्दन के नीचे तनाव पैदा होता है.
नोट- हालांकि, चार्टर्ड सोसाइटी ऑफ फिजियोथेरेपी और दूसरे जानकारों का कहना है कि इस तरह के खतरे नकारे जाते रहे हैं.