Fat Loss
काफी लोगों शरीर से चर्बी घटाना चाहते हैं, इसके लिए वह अलग-अलग तरीके अपनाते हैं.

Sami Siddiqui
Jun 06, 2024

शरीर की चर्बी
ऐसे में हम आपके लिए पांच चीजें लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपनी लाइफस्टाइल में शामिल करेंगे तो आपके शरीर की चर्बी तेजी से घटेगी.

कैसे घटेगी शरीर की चर्बी
आज हम आपको इसी की जानकारी देने वाले हैं. तो आइये जानते हैं पूरी डिटेल

अश्वगंधा
कई रिसर्च में देखा गया है कि अश्वंगधा मासपेशियों को मजबूत करता है और शरीर से चर्बी तो तेजी से घटाने में मदद करता है.

सही मात्रा में एक्सरसाइज
एक्सरसाइज ज्यादा करने से स्ट्रेस बढ़ता है और फैट कम नहीं होता है. 30-40 मिनट से ज्यादा एक्सरसाइज न करें. यकीन मानिए बेहतरीन रिजल्ट मिलेगा.

सही मात्रा में नींद
7-8 घंटे की नींद जरूर लें. न तो कम सोएं और न ज्यादा. दोनों ही मामलों में शरीर में चर्बी जमती है.

सलाद की सही टाइमिंग
सलाद को खाना से से आधा घंटा पहले खाएं. 1 प्लेट सलाद का सेवन करें और फिर खाना खाएं. इससे इंसुलिन स्पाइक नहीं होता और आपकी बॉडी फैट नहीं जमने देगी.

खाली पेट मीठा
खाली पेट मीठा खाना छोड़ दें. इसे आप किसी मील के बाद शामिल कर सकते हैं. खाली पेट चाय भी इसमें शामिल है. कोल्ड्रिंक्स से परहेज करें.

Disclaimer
यह जानकारी हेल्थ एक्सपर्ट राहुल रावत से ली गई है. अगर आपको कोई मेडिकल कंडीशन है तो डॉक्टर की सलाह के बाद ही डाइट में बदलाव करें.

VIEW ALL

Read Next Story