इस मुस्लिम देश की करेंसी है दुनिया में सबसे महंगी; सिर्फ एक लाख दीनार आपको बना देगा धन्ना सेठ
Siraj Mahi
Apr 22, 2024
कुवैत दुनिया में सबसे महंगी करेंसी कुवैत की है. कुवैत के एक दीनार (KWD) के मुकाबले 269.33 रुपये खर्च करने पड़ते हैं.
बहरीन इसी तरह से बहरीन भी दुनिया के उन देशों में आता है जिसकी करेंसी बहुत महंगी है. बहरीन के एक दीनार (BHD) के बदले भारत के 217.72 रुपये खर्च करने पड़ते हैं.
ओमान ओमानी रियाल (OMR) की कीमत काफी महंगी है. एक ओमानी रियाल (OMR) के बदले भारतीयों को 213.13 रुपये देने होते हैं.
जॉर्डेन जॉर्डेनियन दीनार (JOD) दुनिया की सबसे महंगी करेंसी में से एक है. एक जॉर्डेनियन दीनार (JOD) के बदले भारत के लोगों को 115.83 रुपये खर्च करने पड़ते हैं.
ब्रिटिश इसके बाद नंबर आता है ब्रिटिश पाउंड (GBP) का. एक ब्रिटिश पाउंड (GBP) की कीमत भारतीय रुपयों में 105.94 रुपये है.
महंगी करेंसी महंगी करेंसी के मामले में जिब्राल्टर पाउंड (GIP) बहुत पीछे नहीं है. यहां के एक जिब्राल्टर पाउंड (GIP) के बदले आपको 105.96 रुपये खर्च पड़ते हैं.
आईलैंड इसी तरह से केमैन आईलैंड डॉलर (KYD) भी काफी महंगा है. एक केमैन आईलैंड डॉलर (KYD) के बदले 98.43 रुपये चुकाने होते हैं.