Seema Haider: क्या सीमा हैदर को वापस जाना होगा पाकिस्तान; कोर्ट ने उसके पूर्व पति गुलाम हैदर को दिया ये राहत भरा आदेश!
Taushif Alam
Apr 27, 2024
Seema Haider पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर और सचिन मीणा की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है.
सीमा हैदर के बाद उसका पाकिस्तानी शौहर गुलाम हैदर जून में इंडिया आने वाला है.
दरअसल, उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर सूरजपुर नोएडा कोर्ट ने गुलाम हैदर को सीमा हैदर मामले में सबूत लेकर भारत आने का आदेश दिया है.
कोर्ट ने सीमा हैदर के पाकिस्तानी शौहर गुलाम हैदर को तमाम सबूत के साथ 10 जून को अदालत में पेश होने का आदेश दिया है.
इंडिया में गुलाम हैदर के वकील मोमिन मलिक ने एक निजी न्यूज चैनल से बात करते हुए बताया कि गुलाम हैदर ने उनके जरिए अदालत में याचिका दाखिल की थी.
जिसमें सीमा हैदर खुद को सचिन मीणा को अपना शौहर बता रही है, जबकि तमाम डॉक्यूमेंट में सीमा हैदर पाकिस्तानी नागरिक गुलाम हैदर की बीवी है.
इस याचिका में यह भी कहा गया है कि सचिन मीणा भी सीमा हैदर को अपनी बीवी बता रहा है.
वहीं, सीमा हैदर और सचिन मीणा के वकील और सुप्रीम कोर्ट के सीनियर अधिवक्कता एपी सिंह भी सीमा हैदर और सचिन मीणा को लगातार बीवी और शौहर बता रहे हैं.
वाजेह हो कि पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर पिछले साल नेपाल के रास्ते भारत में दाखिल हुई थी, जिसके कई महीनों बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार किया था. जिसके बाद यह मामला सामने आया था.