Dandruff के कारण बालों में होती है खुजली, इस घरेलू नुस्खे से छट से कम होगा डैंड्रफ

Reetika Singh
Jun 07, 2024

डैंड्रफ एक आम समस्या
बालों में डैंड्रफ होना एक आम समस्या है. लेकिन बालों में डैंड्रफ होने से कई परेशानी होने लगती हैं.

खुजली
डैंड्रफ के वजह से खुजली होने लगती है. बालों में हर जगह डैंड्रफ नजर आते हैं. साथ ही बलाों में तैलीयपन आने लगता है.

डैंड्रफ से निपटे
लेकिन परेशान होने की जरूरत नहीं है. आज आपको डैंड्रफ से निपटने के लिए कुछ ऐसी चीज बताएंगे, जो कि आपको झट से आराम देगी.

डैंड्रफ फ्री
बालों को खूबसूरत और डैंड्रफ फ्री बनाने के लिए आप बालों पर नारियल तेल और नींबू का रस मिला कर लगा सकते हैं.

नींबू में एंटी फंगल गुण
नींबू में एंटी फंगल गुण होता है, जिससे फंगस के विकास को रोकने में काफी मददगार है.

नारियल तेल और नींबू का मिश्रण
एक बड़ा चम्मच नारियल तेल में आधा नींबू निचोड़ लें. इसका मिश्रण बना लें.

रात में सोने से पहले
रात में सोने से पहले इस मिश्रण को अपने बालों में लगा ले और हल्के हाथों से मसाज कर लें. सुबह उठकर इसे शैंपू से धो लें.

हफ्ते में 2 बार
ऐसा हफ्ते में 2 बार करने से बालों से डैंड्रफ की समस्या जा सकती है.

Disclaimer
इस खबर में बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. शरीर में समस्या महसूस होने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लें.

VIEW ALL

Read Next Story