भारतीय पूर्व क्रिकेटर संजय बांगर के बेटे आर्यन ने अपना जेंड़र बदल लिया है.
MD Altaf Ali
Nov 11, 2024
संजय बांगर के बेटे आर्यन ने अपना हार्मोनल ट्रांसफॉर्म करा लिया है.
आर्यन बना अनाया आर्यन अब एक लड़की बन चुका है, और उसने अपना नाम आर्यन से अनाया रख लिया है.
ऐसे में आपके मन में ये सवाल पैदा हो रहा होगा कि जेंडर चेंज कराने में कितना खर्च होता है.
इस आर्टिकल में हम आपको इस बारे में सारी जानकारी देने जा रहे हैं.
हार्मोनल रिप्लेसमेंट थेरेपी मर्द से औरत बनने के प्रोसेस में काफी वक्त लगता है, इसमें शख्स को हार्मोनल रिप्लेसमेंट थेरेपी से गुजरना पड़ता है.
धीरे-धीरे चेंज होता है जेंडर हार्मोनल रिप्लेसमेंट थेरेपी के जरिए एक मर्द धीरे-धीरे औरत की तरह दिखने लगता है.
खर्च वहीं मुम्बई में इसकी कीमत बाकी जगह से काफी ज्यादा है, मुम्बई में इस प्रोसेस के लिए 5 लाख से 15 लाख रुपये तक चार्ज किया जाता है.
मुम्बई है सबसे महंगा वहीं मुम्बई में इसकी कीमत बाकी जगह से काफी ज्यादा है, मुम्बई में इस प्रोसेस के लिए 5 लाख से 15 लाख रुपये तक चार्ज किया जाता है.
डाटा सरकारी डाटा की बात करें तो आम तौर पर हार्मोनल रिप्लेसमेंट थेरेपी की कीमत डॉक्टर और अस्पताल की सुविधा को देखते हुए बढ़ता-घटता रहता है, लेकिन आम तौर ये 2 लाख से 10 लाख के बीच ही रहता है.