किसी भी बाइक चलाने वाले के मन में ये सवाल पैदा होता होगा कि एक बाइक को बिना रोके कितनी देर तक चला सकते हैं
MD Altaf Ali
Oct 01, 2024
बाइक का इंजन बाइक एक्सपर्ट की माने तो किसी भी बाइक को उसकी पॉवर, क्षमता, इंजन के प्रकार और सड़कों की हालत पर चलाया जाना चाहिए
100सीसी के लिए बाइक एक्सपर्ट के मुताबिक किसी भी 100-125 सीसी की बाइक को एक बार में 50-70 किमी तक ही चलाना चाहिए
इस तरह की तमाम बाइक्स को एक घंटे बिना रोके चलाया जा सकता है, लेकिन उसके बाद 15 मिनट का ब्रेक जरूरी है
बाइक का इंजन 15 मिनट का ब्रेक देने से बाइक के इंजन को ठंडा होने का वक्त मिल जाता है, और उसपर ज्यादा दबाव नहीं पड़ता
50KM के बाद ब्रेक 50-60 किमी के बाद ब्रेक देने से गाड़ी का माइलेज भी काफी अच्छा रहता है
सेहत के लिए भी खतरनाक बाइक के अलावा बात करें तो आपकी सेहत के लिए भी लगातार बाइक चलाना खतरनाक साबित होता है
150 सीसी के लिए इसके अलावा अगर आपके पास 150 सीसी से ज्यादा सीसी की बाइक है तो आप उसे 100-120 किमी तक चला सकते हैं
15 मिनट का ब्रेक अगर आपने दोस्तों के साथ लंबी राइड का प्लान किया है, तो आपको हर 100 किमी के बाद बाइक को 15 मिनट का ब्रेक देना होगा, ताकि गाड़ी की हालत ठीक रहे