चमकीली लाइट से सावधान अगर होटल के कमरे में दिखती है ये चमकीली लाइट तो हो जाएं सावधान, स्पाई कैमरा कर रहा है आपको कैप्चर
MD Altaf Ali
Nov 11, 2024
प्राइवेट वीडियोज अक्सर होटल के स्टाफ कपल्स के प्राइवेट वीडियोज बनाने के लिए कमरे में हिडन कैमरा लगा देते हैं.
सोशल मीडिया पर लीक इन वीडियो को वह सोशल मीडिया पर लीक करके पैसे कमाते हैं.
ओयो रूम्स हिडन कैमरे के मामले में ओयो रूम्स काफी बदनाम है, इसके अलावा भी कई होटल्स और लेडिज चेंजिंग रूम में हेडिन कैमरे के मामले सामने आए हैं.
ट्रिक्स ऐसे में आज हम आपको कमरे में लगे हिडन कैमरे को पता लगाने का ट्रिक बताने जा रहे हैं.
छोटे-छोटे सामानों में छुपा है कैमरा अक्सर होटल के कमरों में छोटे-छोटे सामानों में हिडन कैमरे लगाए जाते हैं, जहां आपकी नजर नहीं जाती है.
हिडेन कैमरा बिजली का बल्ब, मोबाइल चार्जर, सिलिंग फैन, बिजली का बोर्ड, गुलदस्ता, बेड का हैंडल आदि में हेडिन कैमरे हो सकता है.
कमरे की लाइट्स ऑफ कमरे में हेडिन कैमरे का पता लगाने के लिए आप कमरे के सारे लाइट्स को बंद कर दें इसके बाद आप मोबाइल कैमरे की मदद से हेडिन कैमरे को खोजें.
लाइट ब्लिंक मोबाइल कैमरे से अगर आपको कोई रेड या ब्लू रंग की लाइट ब्लिंक करती हुई नजर आती है, तो वह हेडिन कैमरे हो सकता है.
बग डिटेक्टर हेडिन कैमरे को डिटेक्ट करने के लिए आप बग डिटेक्टर या स्पाई कैमरा डिटेक्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं.