खराब Gut Health की कैसे करें पहचान?

Reetika Singh
Jul 28, 2024

खराब पाचन के लक्षण
शरीर की ज्यादा तर बीमारी पाचन से जुड़ी होती है. इसलिए पाचन को दुरुस्त रखना बेहद जरूरी है. ऐसे में हम आपको खराब पाचन के लक्षणों के बारे में बताएंगे.

कमजोर पाचन
एक्सपर्ट के अनुसार खराब लाइफस्टाइल के कारण लोगों का पाचन कमजोर हो जाता है, जो कि कई शारीरिक समस्याओं की वजह बन जाता है.

पेट खराब होना
अगर आपको अकसर कब्ज, एसिडिटी, जलन, ब्लोटिंग और अपच जैसी शिकायत रहती है, तो आपका पाचन खराब हो सकता है.

स्किन की समस्याएं
खराब पाचन का असर चेहरे पर भी नजर आता है. एक्ने, पिंपल्स और ऑयली स्किन जैसी परेशानी खराब पाचन के साथ होती है.

बालों का झड़ना
पाचन खराब होने पर लोगों को बालों से जुड़ी समस्या भी हो जाती है. इससे बाल कमजोर हो जाते हैं और झड़ने लगते हैं.

नींद न आना
खराब पाचन से नींद न आने से परेशानी भी हो जाती है. सोते वक्त पेट में जलन और भारीपन महसूस होता है. कई बार सिर दर्द भी हो जाता है, जिससे नींद पूरी नहीं हो पाती.

उल्टी
खराब पाचन का एक लक्षण उल्टी जैसा महसूस करता भी होता है.

कमजोरी
जब खाना सही से नहीं पच पाता, तो शरीर में पोषक तत्वों की कमी हो जाती है. इससे लोगों को कमजोरी और थकान महसूस होती है.

Disclaimer
इस खबर में बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. किसी प्रकार की परेशानी होने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह लें.

VIEW ALL

Read Next Story