ट्रेन टिकट बुक करने से पहले अपनाएं ये ट्रिक, स्लीपर टिकट बदल जाएगी एसी में

MD Altaf Ali
Oct 07, 2024


अक्सर आपने सुना होगा कि किसी शख्स ने स्लीपर का टिकट लिया लेकिन उसे एसी बोगी सीट मिल गई.


ये सुनकर आप भी सोचते होंगे कि काश मेरे साथ भी कभी ऐसा हो तो मजा आ जाए

Auto Ticket Upgradation
भारतीय रेलवे की IRCTC की वेबसाइट से टिकट काटने पर आपको Auto Ticket Upgradation का ऑप्शन मिलता है.

अपर क्लास
इस स्कीम के तहत अपर क्लास में कोई बर्थ खाली होने पर उससे एक क्लास नीचे वाले पैसेंजर को अपग्रेड कर उस क्लास में बर्थ दे दिया जाता है.

सीट
भारतीय रेलवे ने इस स्कीम को इसलिए निकाला है ताकि ट्रेन में कोई भी सीट खाली नहीं रहे.

नुकसान
खाली ट्रेन चलने से भारतीय रेलवे को काफी नुकसान होता है.

एसी की मजा
रेलवे का एक मकसद ये भी था कि जिन लोगों ने कभी अपर क्लास कोच में सफर नहीं किया है, उन्हें इसका अनुभव कराया जाए.

वेटिंग लिस्ट
हालांकि किसी भी बर्थ की उन सीटों को पहले कंफर्म किया जाता है, जो वेटिंग में हो, उसके बाद टिकट को अप्रगेड किया जाता है.

एप
इसके लिए आपको टिकट बुक करते समय एप पर ऑटो अपग्रेडेशन का ऑप्शन चुनना होगा.

अपग्रेडेशन
अगर गलती से आप ऐसा करने से चूक जाते हैं तो सिस्टम उसे ऑटोमेटिकली हां मानकर आपके टिकट को अपग्रेडेशन में डाल देगी

पीएनआर संख्या
यहां आपको जानकारी दे दें कि टिकट अपग्रेडेशन के बाद भी आपका पीएनआर संख्या वहीं रहता है, जो स्लीपर टिकट का था.

VIEW ALL

Read Next Story