शादी के बाद मुस्लिम बनी इस एक्ट्रेस की किताब पर बवाल; नाराज हुआ ईसाई समुदाय

Siraj Mahi
May 11, 2024

करीना कपूर
मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान को एक नोटिस जारी किया है. करीना कपूर को उनकी नई कितात "करीना कपूर खान्स प्रेगनेंसी बाइबिल" के खिलाफ एक याचिका पर नोटिस जारी किया गया.

बाइबिल
एक वकील ने करीना की किताब के टाइटल में "बाइबिल" शब्द के इस्तेमाल के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाया था, इसके बाद नोटिस जारी किया गया था.

भावना आहत
किताब के टाइटल पर जबलपुर के क्रिश्चियन समाजसेवी को आपत्ति है. उनका कहना है कि करीना की किताब में इस्तेमाल हुआ 'बाइबल' शब्द गलत है. इससे ईसाई समाज की भावनाओं को धक्का लगा है.

नोटिस जारी
न्यायमूर्ति गुरपाल सिंह अहलूवालिया की एकल-न्यायाधीश पीठ ने खान के साथ-साथ पुस्तक के विक्रेताओं के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए नोटिस जारी किया.

जवाब
अदालत ने एक्ट्रेस से जवाब मांगा है कि शीर्षक में 'बाइबिल' शब्द का इस्तेमाल क्यों किया गया. वकील एंथनी की तरफ से दायर याचिका में पुस्तक की बिक्री पर पाबंदी लगाने की मांग की गई है.

कार्यकर्ता
जबलपुर के एक सामाजिक कार्यकर्ता एंथोनी के मुताबिक "बाइबिल दुनिया भर में ईसाई धर्म की पवित्र किताब है और करीना कपूर खान की गर्भावस्था की तुलना बाइबिल से करना गलत है."

गर्भावस्था
यह किताब साल 2021 में छपी थी. इसमें एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी के सफर के बारे में बताया गया है. यह किताब गर्भवती माताओं को सलाह-मशवरा देती है.

VIEW ALL

Read Next Story