जानें पीरियड्स आने की क्या है सही उम्र? दिखने लगते हैं ये संकेत

पीरियड्स का सही समय

डॉक्टर का कहना है कि पीरियड्स का सही समय क्या है, ये किसी को नहीं पता होता है. हर लड़की में अलग-अलग समय पर पीरियड्स आता है.

कब होते हैं पीरियड्स?

एक्सपर्ट के मुताबिक पहली बार लड़कियों को पीरियड्स 10 से 15 साल के बीच आ जाता है.

देर से पीरियड्स

बहुत सी लड़कियों को 16 से 18 साल की उम्र के बीच में भी पीरियड्स होते हैं तो वहीं कुछ बहुत रेयर केस ऐसे भी होते हैं जिन्में 9 साल में ही लड़कियों को पीरियड्स आ जाते हैं.

पीरियड्स के लक्षण

पहली बार पीरियड्स आने पर चेहरे पर दानें, पीठ और कमर में दर्द, कब्ज, पाचन और बहुत ज्यादा थकान महसूस होने लगती है.

अन्य संकेत

पीरियड्स शुरू होने पर लड़कियों के वजाइना और अंडर आर्मस में बाल आने शुरू हो जाते हैं, यह भी एक संकेत है.

ब्लड लॉस

एक्सपर्ट के मुताबिक पहली बार पीरियड्स आने पर हल्की ब्लीडिंग होती है, जिसमें लाल और भूरे रंग का खून आता है.

Disclaimer:

ये वेबस्टोरी सामान्य जानकारी पर आधारित है. किसी भी नुस्खे के सटीक परिणाम के लिए इसके उपयोग के पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें.

VIEW ALL

Read Next Story