पासपोर्ट

अगर आपके पास भारत का पासपोर्ट है तो आप दुनियाभर के 58 देशों में बिना किसी वीजा के एंट्री पा सकते हैं.

रैंकिंग

वर्ल्ड पासपोर्ट इंडेक्स में भारत के पासपोर्ट का नंबर 82वां हैं. ये रैंकिंग यूके में मौजूद हेनले पासपोर्ट इंडेक्स ने दी है.

58 देश

भारत का कोई भी नागरिक पासपोर्ट के साथ इंडोनेशिया और मलेशिया जैसे देशों समेत 58 देशों में बिना वीजा के एंट्री ले सकता है.

सिंगापुर

नई रैंकिंग में दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट के तौर पर सिंगापुर ने अपना खिताब बरकरार रखा है.

दूसरा मकाम

इसके नागरिक अब दुनिया भर के 227 में से 195 देशों में वीज़ा-मुक्त पहुंच का फायदा उठा सकते हैं. इस इंडेक्स में फ़्रांस, जर्मनी, इटली, जापान और स्पेन दूसरे स्थान पर हैं.

192 देश

इन सभी देशों के नागरिकों को 192 देशों में वीज़ा फ्री एंट्री मिली हुई है. इस लिस्ट में UAE ने पहली बार शीर्ष 10 में जगह बनाई.

ऑस्ट्रिया

ऑस्ट्रिया, फिनलैंड, आयरलैंड, लक्ज़मबर्ग, नीदरलैंड, दक्षिण कोरिया और स्वीडन जैसे 7 देश ऐसे भी हैं, जहां के नागरिकों को 191 देशों में वीसा फ्री एंट्री मिलेगी.

ब्रिटेन

वीज़ा-मुक्त स्कोर 190 तक गिरने के बावजूद, यूके, बेल्जियम, डेनमार्क, न्यूजीलैंड, नॉर्वे और स्विट्जरलैंड के पासपोर्ट को चौथे स्थान पर रखा गया है.

VIEW ALL

Read Next Story