समुद्र में डूब रही सबसे बड़े मुस्लिम देश की राजधानी; जानें अहम बातें

Siraj Mahi
May 01, 2024


दुनिया का सबसे बड़ा मुस्लिम देश इंडोनेशिया के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी हो गई है.


इंडोनेशिया अपनी राजधानी जकार्ता से हटा कर दूसरी जगह शिफ्ट कर रहा है.


दुनिया के सबसे बड़े शहरों में शुमार और इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता समुद्र में डूब रही है.


यहां की 40 फीसद जमीन अब समुद्र तल के नीचे चली गई है. यहां समुद्र का जलस्तर बढ़ने से ऐसा हो रहा है.


जकार्ता में 1 करोड़ से ज्यादा और महानगरीय इलाके में 3 करोड़ से ज्यादा लोग परेशानी से जूझ रहे हैं.


इस परेशानी से निपटने के लिए इंडोनेशिया अपनी राजधानी नए शहर नुसंतारा में ट्रांसफर कर रहा है.


यह जगह जकार्ता से लगभग 1400 किलोमीटर दूर है. यहां निर्माण काम शुरू हो चुका है.


इस काम के लिए 35 अरब डॉलर खर्च होने का अनुमान लगाया गया है. यह 2045 तक बनकर तैयार होगा.


इससे पहले ब्राजील और नाइजीरिया भी अपनी राजधानी तब्दील कर चुके हैं.

VIEW ALL

Read Next Story