इस मुस्लिम देश ने ग्लोबल वार्मिंग का निकाला तोड़; जल्द ही तारीफ करेगी दुनिया

Siraj Mahi
May 06, 2024


पूरी दुनिया में पर्यावरण का बदलाव बहुत तेजी से हो रहा है. इसका असर कई देशों पर पड़ रहा है.


पर्यावरण में बदलाव की वजह से मुस्लिम देश इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता डूब रही है.


इंडोनेशिया में समुद्र का जलस्तर बढ़ने से यहां लोगों के घर डूबने लगे हैं.


इंडोनेशिया की सरकार ने इसके लिए अपनी नई राजधानी नुसंतारा बनाना शुरु कर दिया है.


इंडोनेशिया सरकार 20 लाख लोगों को नई राजधानी नुसंतारा में शिफ्ट करना चाहती है.


यह राजधानी 1400 किलोमीटर दूर जंगल में बनाई जाएगी. इसमें करीब 30 बिलियन डॉलर की लागत आएगी.


नुसंतारा को फ्यूचरिस्टिक सिटी के तौर पर बनाया जा रहा है. इस सीटी में सिर्फ इलेक्ट्रिक वाहन चलेंगे.


इससे यहां प्रदूषण कम होगा. जिससे यहां आस-पास बर्फ नहीं पिघलेगी और यहां जमुद्री जलस्तर नहीं बढ़ेगा.


ऐसे में यहां बहुत दिनों तक रहना आसान होगा. फिलहाल यहां 100,000 वर्कर्स काम कर रहे हैं.


यहां साल 2024 के आखिर तक लोगों को शिफ्ट करना शुरू हो जाएगा.

VIEW ALL

Read Next Story