राफा में इसलिए हमास की हार चाहता है ये मुस्लिम देश

Siraj Mahi
Apr 29, 2024


गाजा में 7 महीने से जंग जारी है. लेकिन इजरायल अब तक राफा पर लगातार हमले कर रहा है.


जानकारों का मानना है कि सऊदी अरब चाहता है कि गाजा में हमास हार जाए, ताकि यहां अमन कायम हो सके.


सऊदी अरब पिछले 7 महीने से इजरायल-गाजा जंग पर नजर बनाए हुए है, लेकिन वह कोई भी बयानबाजी नहीं कर रहा है.


मिडिल ईस्ट के जानकार मानते हैं कि सऊदी का कहना है कि गाजा पर ईरान समर्थित संगठन का दबदबा है.


न्यूयॉर्क टाइम्स में थॉमस फ्रीडमैन ने लिखा है कि सऊदी अरब गाजा में एक अरब शांति सेना के लिए सहमत हो सकते हैं.


लेख के मुताबिक सऊदी का मानना है कि राफा में इजरायल, हमास को हरा दे ताकि जंग खत्म हो जाए.


सऊदी का मानना है कि राफा के रास्ते ही अमन कायम हो सकता है.


जब तक इजरायल राफा में सुरंगों पर कब्जा नहीं करेगा तब तक यहां हमास मजबूत रहेगा.


लेख में यह भी कहा गया है कि हमास की हार से इजरायल और सऊदी अरब के रिश्ते मजबूत होंगे.

VIEW ALL

Read Next Story