मारुति सुजुकी ने अपनी सबसे फेमस कार स्विफ्ट को लांच किया.

MD Altaf Ali
May 09, 2024

इस कार में जेड सीरीज वाला 1.2 लीटर का थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है.

जो करीब 40 kmpl का मायलेज दे सकता है.

इसका इंजन 90 हार्स पॉवर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है.

इस कार के नए मॉडल की शुरुआती कीमत 6.30 लाख रुपये है.

भारत में ये हुंडई ग्रैंड i10, निओस और टाटा टियागो को कड़ी टक्कर देगा.

स्विफ्ट के इस मॉडल को CNG और हाइब्रिड इंजन ऑप्शन में भी लांच किया जा सकता है.

11,000 रुपये का टोकन मनी देकर आप भी करा सकते हैं अपनी कार बुक.

VIEW ALL

Read Next Story