अहम बदलाव पीसीबी ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के नजरिए से टीम के कोचिंग स्टाफ में कई अहम बदलाव किए हैं.
Md Amjad Shoab
Apr 28, 2024
गैरी कर्स्टन पीसीबी ने साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज गैरी कर्स्टन को सीमित ओवरों के दोनों प्रारूप में हेड कोच नियुक्त किया है.
जेसन गिलेस्पी पीसीबी ने ऑस्ट्रेलियाई पेसर जेसन गिलेस्पी को टेस्ट कोच के रूप में घोषित किया है.
पिछले 32 सालों का रिकॉर्ड पाकिस्तान क्रिकेट का पिछले 32 सालों का रिकॉर्ड देखें तो पीसीबी साल 1992 के बाद से अपने मुख्य कोच को 27 बार बदल चुका है.
साल 2019 वर्ल्ड के बाद पाकिस्तान ने साल 2019 वर्ल्ड के बाद से 6 कोच को बदल दिया है, लेकिन इसके बाद भी टीम की सूरत-ए-हाल में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
आइए 2019 वर्ल्ड कप के बाद पाकिस्तान के कोचों पर एक नजर डालते हैं.
मिस्बाह-उल-हक (2019-2021) पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह-उल-हक ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद 2019 से 2021 तक पाकिस्तान के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली.
सकलैन मुश्ताक (2021-2023) महान स्पिनर सकलैन मुश्ताक ने पाकिस्तान के कोच का पद संभालते ही टीम में एक नई उर्जा दी, उनके कोचिंग में पाकिस्तान ने बिना गलती किए T20 फॉर्मेट अच्छा प्रदर्शन दिखाया.
अब्दुल रहमान (2023) 2023 में मुश्ताक के जाने के बाद अब्दुल रहमान को पाकिस्तान की अफगानिस्तान T20I सीरीज के लिए अंतरिम मुख्य कोच नियुक्त किया गया था.
ग्रांट ब्रैडबर्न (2023) अंतरिम मुख्य कोच अब्दुल रहमान के बाद पीसीबी साल 2023 ने ग्रांट ब्रैडबर्न को कोच बनाया.
मोहम्मद हफीज (2023-24) भारत में 2023 में हुए 50 ओवर के वर्ल्ड कप के बाद पाकिस्तान ने साल 2023 में एक और बदलाव करते हुए पूर्व ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज को हेड कोच बनाया था.
अज़हर महमूद (2024) पीसीबी ने पूर्व गेंदबाज अज़हर महमूद अंतरिम कोच बनाया और उन्हें घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की T20I सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम को ट्रेन करने का अवसर दिया.
कर्स्टन अब देखना दिलचस्प होगा कि ये दोनों कोच पाकिस्तान क्रिकेट के लिए क्या करते हैं. कर्स्टन के कोचिंग में ही भारत ने साल 2011 में वनडे वर्ल्ड पर कब्जा जमाया था.