जहाँ हुए पैदा उसी शहर में सुपुर्द- ए-ख़ाक होंगे राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी; आखिरी विदाई देते हुए रो पड़ी अवाम

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी समेत हेलिकॉप्टर क्रैश में मारे गए सभी 9 लोगों की आख़िरी रूसूमात यात्रा निकाली जा रही है.

इस दौरान सड़कों पर लाखों लोगों की भीड़ उमड़ गई है. सभी लोग के हाथ में राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की फोटो और ईरान का झंडा लिए हुए थे.

अपने राष्ट्रपति को विदाई देते वक्त लोग रोते नजर आए. लोग इब्राहिम रईसी को छूकर अंतिम विदाई दे रहे हैं.

तबरिज शहर में आख़िरी रूसूमात यात्रा के बाद राष्ट्रपति समेत सभी 9 लोगों के शव को देश की राजधानी तेहरान लाया जाएगा.

23 मई को राष्ट्रपित इब्राहिम रईसी को ईरान के सबसे पाक जगह मशहद शहर में दफनाया जाएगा. जहां, रईसी का जन्म हुआ था.

इब्राहिम रईसी की मौत के बाद ईरान में 5 दिन के शोक का ऐलान किया गया है. इसके साथ ही भारत में भी एक दिवसीय शोक का ऐलान किया गया है.

दरअसल, 19 मई को रईसी अजरबैजान के दौरे पर गए थे, जहां उन्होंने एक बांध का उद्घाटन किया था. इसके बाद वो वापस ईरान आ रहे थे.

इसके अलावा ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीराब्दुल्लाहियान नौ लोगों की मौत हुई है. सभी के शवों को तेहरान लाया जाएगा.

VIEW ALL

Read Next Story