Photos: इस फिल्म में शाहरुख खान ने निभाया समलैंगिक का किरदार; मिले थे अवार्ड

आज बॉलीवुड के एक्टर शाहरुख खान अपनी अदाकारी की वजह से किंग खान कहे जाते हैं.

लेकिन एक ऐसा भी वक्त था जब वह बहुत छोटे-छोटे किरदार करते थे.

शाहरुख खान ने लेखिका अरुंधति रॉय की लिखी फिल्म में 'समलैंगिक' का किरदार निभाया है.

यह फिल्म थी 'इन व्हिच एन्नी गिव्स इट दोज वन्स'. इसकी एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल है.

फिल्म एक छात्र आनंद ग्रोवर/एनी (अर्जुन रैना) की कहानी है, जो पढ़ाई के बजाय दूसरी समस्याओं के बारे में सोचता है.

इस फिल्म में अरुंधति रॉय ने आनंद की प्रेमिका, बोहेमियन राधा की भूमिका निभाई थी.

इसमें रोशन सेठ, ऋतुराज सिंह और चार बार के राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता मनोज बाजपेयी भी सहायक किरदारों में हैं.

अरुंधति के पूर्व पति प्रदीप किशन की हिदायत में बनी इस फिल्म ने दो राष्ट्रीय पुरस्कार जीते.

एक इसकी पटकथा के लिए जो रॉय को मिला और दूसरा 'बेस्ट फीचर फिल्म इन इंग्लिश' के लिए जो प्रदीप को मिला.

यह फिल्म 1989 में रिलीज हुई थी और इसमें दिल्ली में 1970 के दशक के अंत में छात्रों के जीवन की झलक दिखाई गई थी.

शाहरुख ने इस फिल्म से एक साल पहले लोकप्रिय टीवी धारावाहिक 'फौजी' से टीवी पर शुरुआत की थी.

VIEW ALL

Read Next Story