सुसाइडल आइडिएशन जब कोई शख्स आत्महत्या करने के बारे में सोचने लगता है तो इस स्थिति को मनोचिकित्सक सुसाइडल आइडिएशन कहते हैं.
Taushif Alam
Sep 11, 2023
मुश्किल विशेषज्ञों का मानना है कि जब कोई शख्स को किसी मुश्किल से निकलने का कोई रास्ता नहीं मिलता है, तो वही अपने जीवन को खत्म करने के बारे में सोचता है.
जीवन मनोचिकित्सक दिलशाद खुराना बताती हैं कि "ऐसे शख्स आत्महत्या के सोचने लगते हैं कि अब उनके जीवन में कुछ नहीं बचा है."
आत्महत्या विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, 2019 में आत्महत्या करने वाले 77 फीसदी शख्स नीचे और मध्य आय क्लास वाले मुल्कों के थे.
आत्महत्या आत्महत्या करने से पहले दिखाई देते हैं ये लक्षण
अवसाद अवसाद से ग्रसित लोगों को दुनिया हमेशा नाकारात्मक नजर आती है.
मानसिक मानसिक स्थिति एकसमान नहीं रहता है.
बेचैनी हमेशा किसी बात को लेकर बेचैनी और घबराहत होती है.
खुशी पहले जिस चीज में खुशी मिलती थी, अब उसे नापसंद करते हैं.
निगेटिव भविष्य को लेकर हमेशा निगेटिव बातें दिमाग में आती रहती है.
मिलना जुलना ऐसा इंसान लोगों से मिलना जुलना कम कर देता है. अपने पीयर ग्रुप में वह बात-चीत करना भी करना कम कर देता है.