T20 World Cup 2024 आगाज 2 जून से हो रहा.

इसबार मेगा इवेंट की मेजबानी वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका संयुक्त रूप से कर रही है.

आईसीसी

पहली बार आईसीसी मेगा इवेंट में 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं.

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा की नेतृत्व वाली टीम इंडिया की नजर दूसरी बार खिताब पर होगी.

खिताब

जबकि जोस बटलर की इंग्लैंड टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपना खिताब बचाने के इरादे से उतरेगी.

कड़ी नजर

भारत को अंग्रेजी खिलाड़ियों पर कड़ी नजर रखने की जरूरत है, क्योंकि टीम इंडिया के लिए टी20 वर्ल्ड के मैचों इंग्लैंड के कई खिलाड़ी खतरा बन सकते हैं.

ज्यादा खतरनाक

इसमें खासतौर पर ये तीन प्लेयर्स ज्यादा खतरनाक हैं, जिनका भारत के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड रहा है.

जोस बटलर ( Jos Buttler)

इंग्लिश कप्तान जोस बटलर ने टीम इंडिया के खिलाफ टी20I मैचों में अब तक 475 रन बना दिए हैं.

80 रनों की नॉटआउट पारी

उन्होंने पिछले टी20 इवेंट में मेन इन ब्लू के खिलाफ 225 रन बनाए थे. खासतौर पर उनकी 80 रनों की नॉटआउट पारी आज भी भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों को कचोटती है.

टॉम हार्टली ( Tom Heartley )

टॉम हार्टली टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इंग्लिश टीम के लिए डेब्यू कर सकते हैं. वह आईसीसी मेगा इवेंट में इंग्लैंड के लिए तुरुप का इक्का भी साबित हो सकते हैं.

सात विकेट

उन्होंने भारत के खिलाफ हाल की टेस्ट सीरीज में सात विकेट लेकर भारतीय क्रिकेट टीम को तहस-नहस कर दिया था.

फिलिप साल्ट ( Philip Salt )

फिलिप साल्ट ने मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में 12 मैचों में 435 रन बनाए हैं. अब वह अपनी बल्लेबाजी को पोलिश करने की तैयारी में हैं. इसके लिए वह पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे.

VIEW ALL

Read Next Story