माता-पिता हमारे जीवन में टीचर, मार्गदर्शक और दोस्त होते हैं. वे हमें अनुशासन, नैतिकता और मूल्य सिखाते हैं. वे हमें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते हैं और हर कदम पर आपका साथ देते हैं. माता-पिता का प्यार और स्नेह हमारे जीवन को खुशियों से भर देता है.
माता-पिता के बाद भाई-बहनों की जिंदगी में सबसे बड़ी भूमिका होती है. वे समय-समय पर आपको सही दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते हैं और हर कदम पर आपका साथ देते हैं.
रिश्तेदार भी आपकी ज़िंदगी में अहम भूमिका निभाते हैं. रिश्तेदार कई बार अच्छी बातें कहते हैं जो आपको प्रेरित करती हैं, लेकिन कई बार ऐसा भी होता है जब रिश्तेदार आपको सिर्फ़ ताने मारते हैं. जिससे आप नाराज़ हो जाते हैं और वो काम कर बैठते हैं जो आपके लिए संभव नहीं है. ऐसे में आपको अपने रिश्तेदारों का सम्मान करना चाहिए.
माता-पिता और भाई-बहनों के बाद दोस्त आपको सही राह दिखाने में अहम भूमिका निभाते हैं. जैसे माता-पिता बिना किसी स्वार्थ के आपको सलाह देते हैं, वैसे ही दोस्त आपको सच्ची सलाह देते हैं.
जब आप किसी संगठन के साथ काम करते हैं, तो कुछ समस्याएं आती हैं. जिन्हें आप संभाल नहीं पाते हैं. ऐसी सिचुएशन में आपका ऑफिस कलीग आपकी मदद करता है.
कई बार आप ऑफिस में ऐसी गलतियां कर देते हैं जो माफ़ करने लायक नहीं होतीं. फिर भी ऑफिस में आपका बॉस आपके माता-पिता की तरह आपकी गलतियों को नज़रअंदाज़ कर देता है और आपको अच्छी सलाह देता है. जिसकी वजह से आप वो गलती नहीं करते.
कभी न कभी आपका सामना धोखेबाज़ लोगों से ज़रूर हुआ होगा. जब कोई आपको धोखा देता है, तो उससे कुछ न कुछ सीख मिलती है. जैसे, अगर कोई आपसे मासूमियत भरी बातें कर रहा है, तो इसका मतलब यह नहीं है कि वह मासूम है. आपको उस पर इतनी आसानी से भरोसा नहीं करना चाहिए.
बुरा वक्त भी आपको बहुत कुछ सिखाता है. बुरे वक्त में ही आपको पता चलता है कि कौन आपका अपना है और कौन नहीं. क्योंकि सुख में सब साथ देते हैं. दुख में सब साथ नहीं देते. इसलिए बुरा वक्त भी हमें बहुत कुछ सिखाता है.
फिल्म में कई ऐसे दृश्य दिखाए गए हैं जो सीधे तौर पर समाज के ताने-बाने से जुड़े हैं. आपके आस-पास होने वाली घटनाओं को फिल्म के जरिए दिखाया गया है. लोग इससे सीखते भी हैं.
छात्र जीवन में किताबों का बहुत ही बड़ा महत्व होता है. अगर किताब को अपना दोस्त बना लें, तो आपकी जिंदगी बदल सकती है.