पहाड़ी मशरूम की खेती नहीं होती, क्योंकि वह प्रकृति में कुदरती रूप से पैदा होते हैं.

MD Altaf Ali
Jul 21, 2024

पहाड़ी मशरूम में भरपूर मात्रा में विटामिन और औषधियां मौजूद होती है

ये भारत में बिकने वाली सबसे महंगी सब्जी है

इसकी मार्केट में कीमत 30 से 35 हजार रुपये प्रति किलो है

ये ठंडे इलाकों के जंगलों में पैदा होती है, जहां सालों भर तापमान कम रहता है

हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ये मशरूम काफी पसंद है

इस पहाड़ी मशरूम को उत्तराखंड और पहाड़ी इलाकों में गुच्छी कहा जाता है

गुच्छी के फूलों और बीज को सुखाकर इसे सब्जी के रूप में इस्तेमाल किया जाता है

गुच्छी की सब्जी को पांच सितारा होटलों में हजारों की कीमतों में डिश के रूप में पेश किया जाता है

VIEW ALL

Read Next Story