अगर ये लक्षण दिख रहें हैं तो हो जाएं सतर्क, हो सकता है थायराइड

Sanskriti Jaipuria
Mar 14, 2024

शरीर दर्द
थायराइड होने पर हमारे शरीर के बहुत से हिस्सों में दर्द होने लगता है.

गले में दर्द
थायराइड ग्रंथि गले के सामने होती है. ऐसे में अगर इसमें कोई समस्या हो तो गले के आस पार और गले में दर्द होने लगता है.

कान में दर्द
थायराइड हार्मोन असंतुलित होने की स्थिति में मरीजों के कान और जबड़े में दर्द होने लगता है.

जोड़ों में दर्द
थायराइड की समस्या होने से जोड़ों के दर्द की समस्या हो जाती है और यह दर्द काफी बढ़ जाता है.

पैरों में दर्द
थायराइड का लेवल बढ़ने के वजह से पैरों में दर्द की समस्या हो जाती है.

मांसपेशियों में दर्द
थायराइड से पीड़ित लोगों को माशपेशियों में दर्द की समस्या होने लगती है.

Disclaimer:
ये वेबस्टोरी सामान्य जानकारी पर आधारित है. किसी भी नुस्खे के सटीक परिणाम के लिए इसके उपयोग के पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें.

VIEW ALL

Read Next Story