Thyroid Symptoms: शरीर चीख-चीख कर देते हैं थायराइड के सिग्नल, इन चीजों से बना लें दूरी
Taushif Alam
Apr 21, 2024
थायराइड थायराइड की समस्या अमूमन औरतों में देखी जाती है. हालांकि, कई मर्दों को भी थायराइड हो जाता है.
How To Control Thyroid थायराइड हमारे हार्मोन इंबैलेंस की वजह से होती है यानी जब हमारे शरीर हार्मोन असंतुलि हो जाते हैं, जिसकी वजह से इस समस्या से जूझना पड़ता है.
Thyroid थायराइड से पीड़ित होने पर सेहत संबंधी कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. थायराइड भी दो प्रकार के होते हैं. एक ‘हाइपरथायरायडिज्म’और दूसरा ‘हाइपोथायरायडिज्म’
Thyroid Symptoms ज्यादातर लोग शरीर में होने वाले छोटे-मोटे बदलावों पर ध्यान नहीं देते हैं, लेकिन इसे नजरअंदाज करना भारी पड़ सकता है.
भूख थायराइड होने पर तेजी से वजन कम होने लगता है और भूख ज्यादा लगने लगता है.
दर्द इसके साथ ही मांसपेशियों में कमजोरी और दर्द, बिना वजह चिड़चिड़ापन और पसीना आने जैसे लक्षण दिखाई देने लगते हैं.
चेहरे पर सूजन हाइपोथायराइड से पीड़ित लोगों को बालों का ज्यादा झड़ना, थकान, चेहरे पर सूजन और पसीना कम आता है.
मांसपेशियों में अकड़न इसके साथ ही स्ट्रेस महसूस होना, धड़कनों की गति कम महसूस होना, मांसपेशियों में अकड़न, जोड़ों में दर्द जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
इन चीजों का सेवन न करें शरीर में जब थायराइड के लक्षण दिखाई देने पर सोयाबीन और उससे बनी चीजों का सेवन न करें.
Disclaimer यह जानकारी सीनियर डायटीशियन अफजल आलम से बातचीत पर आधारित है, अगर आप डायबिटीज के पेशेंट हैं, तो आम खाने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह लें.