Advertisement

Russia news

alt
Russia Secret Weapon Tobol: बाल्टिक सागर के ऊपर से उड़ान भरने वाले विमान इलेक्‍ट्रॉनिक हमलों से जूझ रहे हैं. उनके सिग्नल जाम कर दिए जा रहे हैं. इन हमलों की वजह से हजारों फ्लाइट्स के सैटेलाइट नेविगेशन पर असर पड़ा है. एयरक्राफ्ट्स के लिए तय रूट पर उड़ान भरना मुश्किल हो जा रहा है. पश्चिमी मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन हमलों के पीछे रूस का एक सीक्रेट हथियार हो सकता है. The Sun के मुताबिक, इसे Tobol कहा जाता है. रूस ने पहले NATO के पूर्वी तट पर जहाजों के सिग्नल जाम करने के लिए Tobol का यूज किया था. रिपोर्ट के अनुसार, यह सीक्रेट वेपन सिस्टम पोलैंड और लिथुआनिया के बीच, कैलिनिनग्राद में मौजूद रूसी सेना के बस पर तैनात है. द सन ने एक बड़ी सैटेलाइट डिश की तस्वीरें भी छापी हैं, यह बताते हुए कि य‍ह Tobol का हिस्सा है. हालांकि, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई कि यही रूस का सीक्रेट वेपन है. (Photo : AI/Dall-E)
Apr 23,2024, 16:08 PM IST
Read More

Trending news