राजस्थान में दिए मुसलमानों पर भाषण पर असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी से पूछ लिया ये सवाल?

Asaduddin Owaisi counters Modi's Rajasthan speech: असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि वह मोदी के भाषण का पोस्टमार्टम कराना चाहेंगे. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'मुझे छह बच्चे पैदा करने के लिए ताना दिया जा सकता है. लेकिन मोदी के बारे में क्या?

Written by - Nitin Arora | Last Updated : Apr 23, 2024, 08:36 AM IST
  • असदुद्दीन ओवैसी का पीएम पर बड़ा हमला
  • पीएम से ओवैसी से बड़े सवाल
राजस्थान में दिए मुसलमानों पर भाषण पर असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी से पूछ लिया ये सवाल?

Asaduddin Owaisi counters Modi's Rajasthan speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हाल ही में राजस्थान में दिया गया मुसलमानों पर एक भाषण काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वे ये कहते भी दिख रहे हैं कि इनके(मुसलमानों) ज्यादा बच्चे होते हैं. इसपर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने मोदी पर बोला और दावा किया उनके द्वारा की गई टिप्पणी सही नहीं है, यह झूठ है.'

बिहार के पूर्णिया जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'मुझे छह बच्चे पैदा करने के लिए ताना दिया जा सकता है. लेकिन मोदी के बारे में क्या, जिनके छह भाई-बहन हैं और उनके पार्टी सहयोगियों जैसे अमित शाह और रविशंकर प्रसाद, दोनों बड़े परिवारों में पैदा हुए थे?'

मोदी ने रविवार को राजस्थान के बांसवाड़ा में एक रैली में कांग्रेस के घोषणापत्र को फाड़ते हुए आरोप लगाया कि विपक्षी दल लोगों की मेहनत की कमाई और कीमती सामान 'घुसपैठियों' और 'जिनके अधिक बच्चे हैं' को देने की योजना बना रहे हैं और उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री का भी जिक्र किया. 2006 में पीएम मनमोहन सिंह के भाषण में उन्होंने कहा था कि देश के संसाधनों पर मुसलमानों का 'पहला दावा' है.

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि वह मोदी के भाषण का पोस्टमार्टम कराना चाहेंगे. समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक, रैली में हैदराबाद के सांसद के ने कहा, 'मोदी ने कहा कि मुसलमानों के ज्यादा बच्चे हैं. यह झूठ है. समुदाय में प्रजनन दर में गिरावट आई है और आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, यह 2.36 प्रतिशत है. हालांकि, माना जाता है कि हमारे हिंदू भाइयों में प्रजनन दर कम है.'

AIMIM प्रमुख ने पीएम द्वारा घुसपैठिए शब्द के इस्तेमाल की भी निंदा की और कहा कि यह बिहार के सीमांचल क्षेत्र में रहने वाले लोगों का अपमान है जो बांग्लादेश और नेपाल के करीब है. उन्होंने ये भी कहा कि सरकार संसद में अवैध आप्रवासियों पर डेटा प्रस्तुत करने में बार-बार विफल रही है.

भारत में अलग, दुबई में अलग
औवेसी ने यह भी कहा, 'प्रधानमंत्री अपने ही देश में मुसलमानों के खिलाफ दिखते हैं, जबकि दुबई जैसी जगहों पर अपने समकक्षों को या हबीबी (मेरे प्रिय) के अभिवादन के साथ उन्हें गर्मजोशी से गले लगाते हैं!'

AIMIM ने कहा है कि वह बिहार में एक दर्जन से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसकी राज्य इकाई के प्रमुख और विधायक अख्तरुल ईमान मुस्लिम बहुल किशनगंज निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में हैं, जिसका कुछ हिस्सा पूर्णिया में पड़ता है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़