जनवरी में महंगी हुई शाकाहारी थाली, नॉनवेज थाली के गिरे रेट, जानें क्या रही वजह

घर में बनी शाकाहारी थाली जनवरी महीने में सालाना आधार पर पांच प्रतिशत महंगी हो गई, जबकि नॉनवेज थाली 13 प्रतिशत सस्ती हो गई. बुधवार को जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई. क्रिसिल मार्केट इंटेलिजेंस एंड एनालिटिक्स (एमआईएंडए) रिसर्च की तरफ से जारी राइस रोटी रेट अनुमान के मुताबिक, जनवरी में दाल, चावल, प्याज और टमाटर जैसी वस्तुओं के दाम बढ़ने से घर में बनी शाकाहारी थाली महंगी हो गई. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 7, 2024, 02:24 PM IST
  • नॉनवेज थाली के दामों में आई गिरावट
  • ब्रॉयलर मुर्गे की कीमतों में हुई है गिरावट
जनवरी में महंगी हुई शाकाहारी थाली, नॉनवेज थाली के गिरे रेट, जानें क्या रही वजह

नई दिल्लीः घर में बनी शाकाहारी थाली जनवरी महीने में सालाना आधार पर पांच प्रतिशत महंगी हो गई, जबकि नॉनवेज थाली 13 प्रतिशत सस्ती हो गई. बुधवार को जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई. क्रिसिल मार्केट इंटेलिजेंस एंड एनालिटिक्स (एमआईएंडए) रिसर्च की तरफ से जारी राइस रोटी रेट अनुमान के मुताबिक, जनवरी में दाल, चावल, प्याज और टमाटर जैसी वस्तुओं के दाम बढ़ने से घर में बनी शाकाहारी थाली महंगी हो गई. 

नॉनवेज थाली के दामों में आई गिरावट 
वहीं, पोल्ट्री दरों में गिरावट से नॉनवेज थाली के दामों में गिरावट आई. रिपोर्ट कहती है कि प्याज और टमाटर की कीमतों में पिछले महीने सालाना आधार पर क्रमश: 35 प्रतिशत और 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी होने से शाकाहारी थाली की लागत बढ़ गई है. इस रिपोर्ट के मुताबिक, शाकाहारी थाली में 12 प्रतिशत की हिस्सेदारी रखने वाले चावल के दाम जनवरी महीने में 14 प्रतिशत बढ़े जबकि नौ प्रतिशत हिस्सा रखने वाली दालों की कीमतें 21 प्रतिशत तक बढ़ गईं. 

ब्रॉयलर मुर्गे की कीमतों में हुई है गिरावट 
इस बीच नॉनवेज के शौकीन लोगों के लिए पिछला महीना लागत के लिहाज से राहत लेकर आया. पिछले साल के समान महीने की तुलना में इस साल जनवरी में उत्पादन बढ़ने से ब्रॉयलर मुर्गे की कीमतें 26 प्रतिशत गिरने से नॉनवेज थाली की लागत में गिरावट दर्ज की गई. हालांकि, शाकाहारी और नॉनवेज थाली दोनों की ही कीमतें दिसंबर, 2023 की तुलना में जनवरी, 2024 में क्रमशः छह प्रतिशत और आठ प्रतिशत कम हुई हैं. 

तेजी से कम हुई है थाली की लागत 
रिपोर्ट के मुताबिक, मासिक आधार पर प्याज और टमाटर की कीमतों में क्रमशः 26 प्रतिशत और 16 प्रतिशत की कमी आने और टमाटर की आवक बढ़ने से शाकाहारी थाली की लागत दिसंबर की तुलना में घटी है. वहीं, नॉनवेज थाली के मामले में मासिक आधार पर मुर्गे के दाम आठ-10 प्रतिशत तक कम होने से थाली की लागत तेजी से कम हुई है.

ये भी पढ़ेंः डीजल पर कंपनियों को हो रहा घाटा, पेट्रोल पर भी मुनाफा घटा, क्या अब कम नहीं होंगे Petrol-Diesel के दाम?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़