Bhojpuri Song: 'फूलगोभी' बेच रहीं भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी, वीडियो वायरल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1869207

Bhojpuri Song: 'फूलगोभी' बेच रहीं भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी, वीडियो वायरल

Bhojpuri Song: नीलम गिरी (Neelam Giri) के 'फूलगोभी' गाने को यूट्यूब पर अबतक कितने व्यूज मिले हैं. भोजपुरी गाना 'फूलगोभी' को 224,621 बार देखा जा चुका हैं. गाना वीडियो में एक्ट्रेस पारंपरिक पोशाक पहनकर जबरदस्त डांस मूव्स दिखाती नजर आ रही हैं. 

भोजपुरी की बड़ी खबरें

Bhojpuri Song: भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी (Neelam Giri) फिल्मों के अलावा कई हिट म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुकी हैं. उन्होंने अपने अद्भुत डांस और मदमस्त अंदाज से दर्शकों को प्रभावित किया है. एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री के लगभग सभी बड़े स्टार्स के साथ काम किया है. नीलम गिरी (Neelam Giri) के बारे में कहा जाता है कि वह जिस गाना वीडियो में होती हैं, उसे फैन्स इतना प्यार देते हैं कि वह बहुत जल्दी ही हिट हो जाता है. 

अब भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम नया गाना 'फूलगोभी' लेकर आईं और फैन्स का दिल जीत लिया. गाना वीडियो में एक्ट्रेस पारंपरिक पोशाक पहनकर जबरदस्त डांस मूव्स दिखाती नजर आ रही हैं. वहीं, भोजपुरी गाना 'फूलगोभी' को शिवानी सिंह ने गाया है. इसे आशुतोष तिवारी ने लिखा है और संगीत विक्की वोक्स ने दिया है. इस गाना वीडियो में नीलम गिरी (Neelam Giri) का अंदाज इतना प्यारा है कि फैन्स उनके दीवाने होते जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:धूप में महिमा गुप्ता ने खिंचवाई ऐसी फोटो की फैन्स के दिल में आग लग गई!

वहीं, बात करें कि नीलम गिरी (Neelam Giri) के 'फूलगोभी' गाने को यूट्यूब पर अबतक कितने व्यूज मिले हैं. भोजपुरी गाना 'फूलगोभी' को 224,621 बार देखा जा चुका हैं. यह गाना यूट्यूब पर 10 सितंबर, 2023 को अपलोड किया है. नीलम गिरी (Neelam Giri) के इस गाने को लगातार फैन्स का प्यार मिल रहा है. इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यूट्यूब पर व्यूज लगातार बढ़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें:Neet Mahal Photo: नीत महल ने कराया ऐसा फोटोशूट कि पागल हो गए लोग! देखें तस्वीरें

बता दें कि नीलम गिरी (Neelam Giri) ने हाल ही में 'यूपी 61 लव स्टोरी ऑफ गाजीपुर' की शूटिंग पूरी की है. फिल्म में वह सिंगर-एक्टर प्रवेश लाल यादव के साथ नजर आएंगी. यह विशाल वर्मा द्वारा निर्देशित और प्रवेश लाल यादव द्वारा निर्मित है. इसमें किरण यादव, करण पांडे, तेज बहादुर यादव, पुष्पेंद्र राय, शिवम तिवारी, संजू सोलंकी, रागिनी राय, विपिन लाल यादव, आरोही यादव और अन्य भी हैं.

 

Trending news