Bhojpuri News: 'काहे फेर के सुतेलु करवटिया', भोजपुरी के न्यू ट्रेंडिंग स्टार का गाना मचा रहा धमाल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1957190

Bhojpuri News: 'काहे फेर के सुतेलु करवटिया', भोजपुरी के न्यू ट्रेंडिंग स्टार का गाना मचा रहा धमाल

Bhojpuri News:  भोजपुरी गाना वीडियो में काहे फेर के सुतेलु करवटिया भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी ने बहुत ही शानदार काम किया है.

भोजपुरी की बड़ी खबरें

Bhojpuri News: भोजपुरी म्‍यूजिक इंडस्‍ट्री के नए ट्रेंडिंग स्टार कहे जाने वाले नीलकमल सिंह का गाना यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. यह गाना यूट्यूब के म्यूजिक सेक्शन में ट्रेंड कर रहा है. नीलकमल सिंह का नया गाना का बोल गाना काहे फेर के सुतेलु करवटिया बहुत ही गजब है. इस गाना वीडियो में नीलम गिरी कहती हैं, 'दरद से मर तानी,बड़ी कहर तानी, चीनी के बोरा लेखा कोरा मे धर तानी.' इसके बाद नीलकमल सिंह कहते हैं कि 'एकही चदर एके खटिया, बिचही लगाई देलु तकिया, काहे फेर के सुतेलु करवटिया.'

नीलकमल के साथ नीलम गिरी की जोड़ी

दरअसल, प्यारा गाना दो प्‍यार करने वाले मियां-बीवी की मीठी तकरार पर बनाया गया है. इस गाने को नीलकमल सिंह ने अनुपमा यादव के साथ अपनी आवाज दी है. भोजपुरी गाना वीडियो में काहे फेर के सुतेलु करवटिया भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी ने बहुत ही शानदार काम किया है. नीलकमल सिंह और नीलम गिरी की जोड़ी कमाल की लग रही है.

ये भी पढ़ें:चेहरे पर भभूत लगाए गंगा के घाट पर नजर पवन सिंह, हर हर गंगे का गाना 'अड़भंगी' रिलीज

बहुत कमाल का गाना

भोजपुरी के इस गाने के लिरिक्स आशुतोष तिवारी ने  लिखे हैं. जबकि संगीत प्रियांशु सिंह ने कम्‍पोज किया है. 'काहे फेर के सुतेलु करवटिया' वेव म्‍यूजिक के ऑफिश‍ियल यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. यह गाना 7 नवंबर, 2023 दिन मंगलवार को रिलीज किया गया है. यूट्यूब पर इस गाना वीडियो को अबतक 1,871,771  बार देखा जा चुका है.

 

Trending news