Bhojpuri News: कोमल सिंह की कातिलाना अदा देख पवन सिंह हुए दीवाना, फंक्शन में कर दी फायरिंग!
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2001238

Bhojpuri News: कोमल सिंह की कातिलाना अदा देख पवन सिंह हुए दीवाना, फंक्शन में कर दी फायरिंग!

Bhojpuri News: पवन सिंह (Pawan Singh) गाना वीडियो में कोमल सिंह की कातिलाना अदा देखकर फंक्शन में कई राउंड फायरिंग करते हैं. दोनों स्टार ने म्यूजिक वीडियो में बहुत ही दमदार परफॉर्मेंस दिया है. 

पवन सिंह का नया गाना रिलीज

Bhojpuri News: भोजपुरी सिनेमा जगत के सबसे पावरफुल स्टार माने जाने वाले पवन सिंह (Pawan Singh) का एक रंगदारी वाला गाना वीडियो रिलीज हुआ है. पवन सिंह (Pawan Singh) का गाना वीडियो रिलीज होते ही यूट्यूब पर गदर मचा रहा है. गाना (Nathiya Pa 9) इतना प्यारा है कि इसे सुने बिना आप रह नहीं सकते हैं. वीडियो की क्वालिटी बहुत ही शानदार है. इस गाना वीडियो (Nathiya Pa 9) में पवन सिंह रंगदार वाला कैरेक्टर निभा रहे हैं. आइए इस गाना वीडियो के बारे में जानते हैं.

पवन सिंह (Pawan Singh) गाना भोजपुरी गाना 'नथिया पs 9 गो' (Nathiya Pa 9) रिलीज हुआ है, जिसने आते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है. इस गाना वीडियो (Nathiya Pa 9) को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. इस म्यूजिक वीडियो में पावरस्टार पवन सिंह के भोजपुरी एक्ट्रेस कोमल सिंह दिखाई दे रही है. भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने कोमल सिंह के साथ कमाल का काम किया है. गाना वीडियो में कोमल सिंह ने कातिलाना अदाएं दिखाई हैं. 

ये भी पढ़ें:Bhojpuri News: सपना चौधरी संग खेसारी ने हरियाणी सॉन्ग में उड़ा दिया गर्दा

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) गाना वीडियो में कोमल सिंह की कातिलाना अदा देखकर फंक्शन में कई राउंड फायरिंग करते हैं. दोनों स्टार ने म्यूजिक वीडियो में बहुत ही दमदार परफॉर्मेंस दिया है. जहां भोजपुरी एक्ट्रेस कोमल सिंह ने अपने डांस मूव्स से फैन्स का दिल जीत लिया. वहीं, पवन सिंह पूरी तरह से रंगदारी वाले अंदाज में दिखाई दिए.

ये भी पढ़ें: 'तु भतार संग सुतबु कंबल में', रक्षा गुप्ता को कल्लू ने सुनाया दिल का दर्द

भोजपुरी गाना 'नथिया पs 9 गो'  (Nathiya Pa 9) को पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) ने शिल्पी राज के साथ मिलकर गाया है. इस गाने (Nathiya Pa 9) के लिरिक्स संदीप सुधाकर ने लिखा है. जबकि इसका म्यूजिक शुभम राज ने दिया है. वहीं, यह गाना (Nathiya Pa 9) वीडियो उषा फिल्म्स के ऑफिशयल यूट्यूब चैनल पर 8 दिसंबर, 2023 को अपोलड किया गया है.

ये भी पढ़ें: इस दिन देख सकते हैं आप भोजपुरी फिल्म 'कभी अलविदा ना कहना', जानें तारीख

Trending news