Bhojpuri News: पवन सिंह को 'मेहरारू मिलल गाय', गाना रिलीज
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1947440

Bhojpuri News: पवन सिंह को 'मेहरारू मिलल गाय', गाना रिलीज

Pawan Singh New Song: पवन सिंह का एक नया भोजपुरी गाना रिलीज हुआ है. गाना के लिरिक्स बहुत ही शानदार है. गाना का नाम है मेहरारू मिलल गाय.

पवन सिंह

Pawan Singh New Song: भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री के पावरस्‍टार पवन सिंह (Pawan Singh) का नया भोजपुरी गाना मेहरारू मिलल गाय इन दिनों खूब धमाल मचा रहा है. 5 नवंबर, 2023 दिन रविवार को यह गाना रिलीज हुआ है. इस गाना वीडियो में पवन सिंह के साथ भोजपुरी एक्ट्रेस क्वीन शालिनी बहुत कमाल की दिख रही है. दोनों स्टार (Pawan Singh and Queen Shalini) की जोड़ी भोजपुरी गाना मेहरारू मिलल गाय में जब का काम किया है.

भोजपुरी गाना मेहरारू मिलल गाय
पवन सिंह (Pawan Singh) का मेहरारू मिलल गाय वेव म्‍यूजिक चैनल पर अपलोड किया गया है. भोजपुरी गाना मेहरारू मिलल गाय के बोल कुछ इस तरह से हैं, 'खा ल दही पिया, लागी सही पिया. काहे करे ल तू नहीं नहीं पिया (कितना मानती हो यार), अतना मनबु त जाइब मोटाई हो दादा. मुंह छोटा बा कइसे घोंटाई हो दादा. आई हो दादा आरे आई हो दादा. मेहरारू मिलल बिया हमरा के गाय हो दादा.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri News: विराट कोहली का 49वां शतक, खेसारी लाल यादव ने LIVE आकर कही ये बड़ी बात

पत्‍नी की सादगी और सरलता का बखान
बता दें कि पवन सिंह (Pawan Singh) का यह गाना साढ़े तीन मिनट लंबा है. इसमें पवन सिंह अपनी ऑनस्‍क्रीन पत्‍नी की सादगी और सरलता का बखान कर रहे हैं. इस गाने को पवन सिंह ने श‍िवानी सिंह के साथ गाया है. जबकि गाना वीडियो में पवन सिंह के साथ क्वीन शालिनी ने जबरदस्त का किया हैं. इस गाने के लिरिक्स आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं, जबकि म्‍यूजिक प्रियांशु सिंह ने दिया है. वहीं, बात करें इस गाने को अबतक कितने व्यूज यूट्यूब पर मिले हैं तो अबतक 2,446,512 बार देखा जा चुका है.

 

Trending news