बिहार बोर्ड Topper Review Test: साइंस टॉपर सौरभ सहित दो के रिजल्ट हुए रद्द
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar292898

बिहार बोर्ड Topper Review Test: साइंस टॉपर सौरभ सहित दो के रिजल्ट हुए रद्द

बिहार में 12वीं में टॉपर घोषित किए गए दो छात्रों का रिजल्ट रद्द किया गया। इसमें साइंस टॉपर सौरभ भी शामिल है। साइंस टॉपर रहे सौरव को 'प्रोटोन' और 'इलेक्ट्रॉन' की सामान्य जानकारी नहीं थी।आर्ट की टॉपर रूबी राय को परीक्षा के लिए उपस्थित होने का समय दिया गया। वैशाली के विष्णु राय कॉलेज की मान्यता को भी निलंबित किया गया।

बिहार बोर्ड Topper Review Test: साइंस टॉपर सौरभ सहित दो के रिजल्ट हुए रद्द

पटना:बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने दोबारा जांच के बाद विज्ञान संकाय के टापर्स सहित एक अन्य के परीक्षा परिणाम को आज रद्द कर दिया। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि कला एवं विज्ञान संकाय के प्रथम सात-सात टापर्स को दोबारा जांच के लिए कल बुलाया गया था।उन्होंने बताया कि एक छात्रा रूबी राय (कला संकाय में टापर्स) को छोडकर शेष 13 परीक्षार्थी उपस्थित हुए।

लालकेश्वर ने बताया कि रूबी राय को अपना पक्ष रखने के लिए एक सप्ताह का अवसर प्रदान करते हुए उन्हें आगामी 11 जून को उपस्थित होने के लिए कहा गया है।उन्होंने बताया कि शेष शीर्ष 13 परीक्षार्थियों में से 11 को शीर्ष योग्य पाया गया और दो सौरभ श्रेष्ठ (विज्ञान संकाय में टापर्स रहे) तथा राहुल कुमार (विज्ञान संकाय में तीसरे स्थान पर रहे) को मापदंड के अनुसार नहीं पाए जाने के कारण उनके परीक्षा परिणाम को रद्द करने का निर्णय लिया गया है। सौरभ का राहुल मापदंड के अनुसार नहीं, बहुत सामान्य था।

लालकेश्वर ने बताया कि इस पूरे प्रकरण की जांच के लिए उच्च स्तरीय जांच समिति के गठन का निर्णय लिया गया है।उन्होंने बताया कि उक्त उच्च स्तरीय जांच समिति के अध्यक्ष पटना उच्च न्यायालय अथवा किसी अन्य उच्च न्यायालय के किसी पूर्व न्यायधीश होंगे तथा उसके दो अन्य सदस्यों में एक पूर्व आईएएस अथवा पूर्व आईपीएस अधिकारी और एक पूर्व शिक्षाविद अथवा पूर्व कुलपति होंगे।

लालकेश्वर ने बताया कि वैशाली जिला के भगवानपुर स्थित विशुन राय कॉलेज (जहां से ये टापर्स हैं) का निबंधन तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है।बिहार में इंटरमीडियट की परीक्षा के कला संकाय में स्टेट टॉपर रही रुबी और विज्ञान संकाय में टॉपर रहे सौरव श्रेष्ठ के विषय संबंधित और विशेष ज्ञान से संबंधित साक्षात्कार हाल में एक टीवी चैनल टेलीकास्ट किए जाने पर एक बार फिर इस प्रदेश की स्कूली शिक्षा की किरकिरी हुई थी।

कला संकाय में स्टेट टॉपर रही रुबी राय ने एक टीवी चैनल को दिए गए साक्षात्कार के दौरान पॉलिटिकल साइंस को ‘प्रोडिकल साईंस’ उच्चारित किए जाने के साथ कहा था कि इसमें खाना बनाने की पढाई होती है।रुबी राय को कुल 500 अंकों में से 444 अंक प्राप्त हुए हैं। लेकिन उन्हें सभी विषयों के कुल अंक के बारे में जानकारी नहीं और 500 के बजाय 600 अंक की परीक्षा देने की बात बतायी थी।

इसी प्रकार से विज्ञान संकाय में टॉपर रहे सौरव श्रेष्ठ के प्रोटोन और इलेक्ट्रोन से अवगत नहीं होने की बात सामने आयी थी।उल्लेखनीय है कि ये दोनों टॉपर वैशाली जिला के भगवानपुर स्थित विशुन राय कॉलेज के हैं। पिछले साल परीक्षा में सामूहिक नकल करने से प्रदेश की हुई किरकिरी के दौरान भी यह कॉलेज विवाद में आया था। गडबडी की शिकायत मिलने पर तत्कालीन शिक्षा मंत्री पी के शाही ने इस कॉलेज का परीक्षा परिणाम रोक दिया था।

रूबी के पिता ने एक आवेदन के जरिए बताया है कि उनकी पुत्री के ‘डिप्रेशन’ में होने के कारण वह कल आयोजित की गयी जांच परीक्षा में शामिल नहीं हो सकी।प्रदेश की स्कूली शिक्षा की किरकिरी होने पर शिक्षा मंत्री अशोक कुमार चौधरी ने इसमें बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से ‘चूक’ होने पर कल नाराजगी जतायी थी।

सौरव के विषय संबंधित और सामान्य ज्ञान से संबंधित साक्षात्कार को टीवी चैनलों पर प्रसारित किए जाने के बाद शिक्षा विभाग ने पूरे मामले में जांच के आदेश दिए थे।बिहार में हुई बोर्ड की परीक्षाएं पहले भी सुर्खियों में आ चुकी हैं. वहां होने वाले नकल की तस्वीर वायरल हो गई थी. इसके बाद सोशल मीडिया पर इन परीक्षाओं पर ही सवाल उठाया गया था।