बिहार विधान परिषद चुनाव : नीतीश, सुशील मोदी, राबड़ी सहित 11 निर्विरोध निर्वाचित
Advertisement

बिहार विधान परिषद चुनाव : नीतीश, सुशील मोदी, राबड़ी सहित 11 निर्विरोध निर्वाचित

बिहार में सत्ताधारी जनता दल (युनाइटेड) की ओर से जहां नीतीश कुमार, रामेश्वर महतो और खालिद अनवर को उम्मीदवार थे, वहीं भाजपा ने उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और संजय पासवान को उम्मीदवार बनाया था. 

निर्वाचित होने वालों में छह सदस्य पहली बार विधान परिषद में पहुंचेगे.  (फोटो साभार: ट्विटर/नीतीश कुमार)

पटना : बिहार विधान परिषद के चुनाव में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी सहित सभी 11 उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया. बिहार विधान परिषद की 11 सीटों के लिए 11 उम्मीदवारों ने ही पर्चा दाखिल किया था, जिस कारण चुनाव की नौबत नहीं आई. विधानसभा सचिवालय के एक अधिकारी ने बताया कि सभी निर्विरोध निर्वाचित उम्मीदवारों को गुरुवार शाम प्रमाणपत्र दिया जाएगा. 

बिहार में सत्ताधारी जनता दल (युनाइटेड) की ओर से जहां नीतीश कुमार, रामेश्वर महतो और खालिद अनवर को उम्मीदवार थे, वहीं भाजपा ने उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और संजय पासवान को उम्मीदवार बनाया था. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे, सैयद खुर्शीद मोहसिन को व हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा ने पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बेटे संतोष मांझी को उम्मीदवार बनाया था. मांझी को राजद का समर्थन प्राप्त था. कांग्रेस ने प्रेमचंद्र मिश्रा को अपना प्रत्याशी बनाया था.

निर्वाचित होने वालों में छह सदस्य पहली बार विधान परिषद में पहुंचेगे. पहली बार विधान परिषद पहुंचने वालों में संजय पासवान, प्रेमचंद मिश्र, रामेश्वर महतो, खालिद अनवर, खुर्शीद मोहसिन और संतोष शामिल हैं. विधान परिषद के 10 सदस्यों का कार्यकाल 6 मई को समाप्त होने के बाद ये सीटें खाली होंगी, जबकि नरेंद्र सिंह को छह जनवरी, 2016 को अयोग्य करार दिए जाने से एक सीट खाली हुई है.