बिहार के प्रसिद्ध मगध महिला कॉलेज में लड़कियों के जींस और पटियाला सूट को बैन कर दिया गया है. इसके अलावा इस महिला कॉलेज के क्लासरूम में लड़कियों के मोबाइल फोन लाने पर भी रोक लगा दी गई है.
Trending Photos
नई दिल्ली: बिहार के प्रसिद्ध मगध महिला कॉलेज में लड़कियों के जींस और पटियाला सूट को बैन कर दिया गया है. इसके अलावा इस महिला कॉलेज के क्लासरूम में लड़कियों के मोबाइल फोन लाने पर भी रोक लगा दी गई है. ये दोनों पाबंदी जनवरी 2018 से लागू होंगी. न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में मगध महिला कॉलेज की प्रिंसिपल शशि शर्मा ने कहा, ' सामाजिक असमानता दूर करने के लिए लड़कियों से ड्रेस कोड फॉलो करने का अनुरोध किया गया है. मुस्लिम लड़कियां कभी भी जींस नहीं पहनती. हमें उनके पहनावे पर कभी भी आपत्ति नहीं हुई, हिंदू लड़कियों के ड्रेस शर्मनाक होते हैं.'
कॉलेज प्रिंसिपल ने कहा कि लड़कियों को एक 45-50 साल के बाद ही लिपस्टिक और आइलाइनर लगाना चाहिए. अभी उनके लिए लिपस्टिक ,मेकअप या आइलाइनर लगाना सही नहीं है.
Bihar: #Patna's Magadh Mahila College administration bans jeans and Patiala suits on campus & mobile phones in classrooms. Dress code to be introduced from January 2018. pic.twitter.com/yrjAEEYQrJ
— ANI (@ANI) December 6, 2017
Was requested by girls to bring in dress code as there's social disparity here. Muslim girls don't wear jeans so they never objected. Dresses worn by Hindu girls were embarrassing: Shashi Sharma, Principal Magadh Mahila College #Patna pic.twitter.com/OmGbQXlB5A
— ANI (@ANI) December 6, 2017
There's mobile-free zone where phones can be used, not in classrooms. Ours isn't a modern college that it can take such modernity. We think traditionally & are miles away from modernity. It'll take us 50 years to reach there.: Shashi Sharma, Principal Magadh Mahila College #Patna pic.twitter.com/6Lx68x7z9w
— ANI (@ANI) December 6, 2017
Ban on jeans is an old rule. Phones in classrooms were always prohibited. Girls never objected to dress code, in fact they requested for it in first place. Uniformity will remove differences among girls. Phones can be used in mobile free zones.: Laila Qazmi, General Secy #Patna pic.twitter.com/FnosemthrN
— ANI (@ANI) December 6, 2017
मगध महिला कॉलेज की महासचिव लैला काजमी ने कहा, 'कॉलेज में जींस पहले से बैन है. क्लासरूम में फोन भी पहले से ही प्रतिबंधित है, लड़कियों ने ड्रेस कोड पर कभी भी आपत्ति नहीं जताई हैं. ड्रेस कोड से लड़कियों के बीच असमानता दूर होती है. कॉलेज के फ्री जोन में मोबाइल के इस्तेमाल पर कोई रोक नहीं है.'
मालूम हो कि मगध महिला कॉलेज पटना यूनिवर्सिटी से संबद्ध है. यह पटना के गांधी मैदान के पास स्थित है, राज्य में लड़कियों का यह काफी प्रसिद्ध कॉलेज है. यहां ड्रेस कोड लागू होने से लड़कियां नाखुश हैं. सूत्रों का कहना है कि कुछ लड़कियां इसके विरोध में प्रदर्शन करने की तैयारी में हैं.