मुंगेरः एक हफ्ते में दूसरी बार बरामद हुआ AK-47, पुलिस के भी उड़ गए होश
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar443770

मुंगेरः एक हफ्ते में दूसरी बार बरामद हुआ AK-47, पुलिस के भी उड़ गए होश

मुंगेर में एक ही हफ्ते में दूसरी बार AK-47 जैसे हथियारों का जखिरा बरामद किया गया है.

मुंगेर में फिर AK-47 गन बरामद की गई है.

मुंगेरः बिहार का मुंगेर जिला अवैध हथियारों के लिए पूरे देश में जाना जाता है. वहीं, अब यह जिला अवैध हथियारों के साथ-साथ अत्याधुनिक हथियारों की मंडी भी बनते जा रहा है. यहां कम कीमतों पर अत्याधुनिक हथियार उपलब्ध हो जाता है. इसका पता इस बात से चलता है कि यहां एक ही हफ्ते में दो बार पुलिस की छापेमारी में AK-47 जैसे हथियारों का जखिरा बरामद किया गया है. शुक्रवार को मुंगेर पुलिस ने छापेमारी कर तीन AK-47 को बरामद किया है.

बीते गुरुवार (30 अगस्त) को ही तीन AK-47 समेत हथियारों के पार्ट्स बरामद किए गए थे. वहीं, शुक्रवार (7 सितंबर) को एक बार फिर तीन AK-47 बंदूक बरामद किए गए हैं. इसके साथ ही एक हफ्ते में पुलिस ने आधा दर्जन AK-47 गन को बरामद किया है. अत्याधुनिक गन के मिलने के बाद मुंगेर पुलिस के भी होश उड़ गए हैं.

fallback
7 सितंबर को बरामद किया गया AK-47

पुलिस बरदह गांव छापेमारी कर हथियार बरामद किया है. इस मामले में एसपी बाबू राम ने बताया कि हाल ही में जमालपुर थाना के जुबली बेल चौक के पास मोहम्मद इमरान नाम के व्यक्ति के पास से तीन AK-47 बरामद किए गए थे. 

साथ ही  तीन एकके-47 राइफल के साथ 30 गोली सहित हथियार बनाने में प्रयुक्त होने वाले कई कलपुर्जे बरामद किए गए हैं. पूछताछ में उसने बताया था  कि उनसे यह हथियार जबलपुर के पुरुषोत्तम ने जमालपुर रेलवे स्टेशन पर दिया था.

fallback
30 अगस्त को भी बरामद किया गया था AK-47

मध्य प्रदेश पुलिस को सूचना देने के बाद पुरुषोत्तम को भी गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, पुरुषोत्तम ने बताया कि लोकमान्य तिलक ट्रेन से आकर दो बैग जमालपुर स्टेशन पर दिया गया. जिसमें एक-एक बैग में तीन-तीन AK-47 रखे गए थे. एक बैग इमरान को और एक शमरेश नाम के व्यक्ति को दिया गया था.

इस सूचना के बाद मुंगेर पुलिस शमरेश को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी. जिसके बाद शुक्रवार को उसे एसटीएफ की टीम के साथ छापेमारी में गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, उसके पास से तीन AK-47 भी बरामद कर लिये गए.