नया खुलासा : मुजफ्फरपुर बालिका गृह में मिली 'गुप्त सीढ़ी', खुलेंगे कुछ नए राज
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar424892

नया खुलासा : मुजफ्फरपुर बालिका गृह में मिली 'गुप्त सीढ़ी', खुलेंगे कुछ नए राज

मुजफ्फरपुर बालिका गृह में आईजी सुनील कुमार और डीआईजी अनिल कुमार निरीक्षण करने पहुंचे.

मुजफ्फरपुर बालिका गृह में गुप्त सीढ़ी मिली है.

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में स्थित बालिका गृह के मामले में पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी है. वहीं, जांच में लगातार नए-नए खुलासे भी हो रहे हैं. हालांकि मुख्यमंत्री ने इस मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश की है, लेकिन पुलिस पहले से ही इसे पूरी मामले को खंगाल रही है.

जांच के दौरान शनिवार को मुजफ्फरपुर बालिका गृह में आईजी सुनील कुमार और डीआईजी अनिल कुमार निरीक्षण करने पहुंचे. यहां निरीक्षण के दौरान पुलिस को आश्चर्य हुआ, जब यहां एक गुप्त सीढ़ी मिली. बताया जाता है कि यह सीढ़ी सीधे प्रेस की ओर जाती थी. बता दें कि बालिका गृह के संचालक ब्रजेश ठाकुर एक प्रेस का भी संचालन करते हैं.

अब पुलिस अपनी जांच को और भी तेज कर दिया है. वहीं, पूरे बालिका गृह की गहनता जांच के लिए एफएसएल की टीम भी बुलाई गई है. एफएसएल की टीम बालिका गृह के अंदर लगे बेड, नर्सिंग रूम की भी जांच करेगी. पटना से आई पुलिस डॉक्टर एसके पांडेय और एक महिला डॉक्टर को भी लाई है.

fallback

बताया जाता है कि टीम ने उन दवाओं की लिस्ट को जब्त किया है जो बच्चियों को दी जाती थी. साथ ही पहले आरोप लगाया गया था कि यहां एक ऑपरेशन थिएटर बनाया गया है. इसकी भी जांच की जा रही है. यहां बेड पर बिछी चादर और बच्चों के कपड़ों की फॉरेंसिक जांच की जाएगी. 

बालिका गृह में गुप्त सीढ़ी मिलने के बाद से अब पुलिस की जांच का दायरा बढ़ सकता है. इससे पहले भी पुलिस ने पड़ोसियों का बयान दर्ज किया था कि यहां बच्चों को कैद रखा जाता था. उन्हें कभी भी खुली हवा में सांस लेने के लिए बाहर नहीं निकाला जाता था. यहां तक की बाहर की ओर खिड़की भी नहीं खुली थी.

बता दें की सरकार भी इस मामले में अब एक्शन मोड में हैं. समाज कल्याण विभाग ने शुक्रवार को बालिका गृह को संचालित करने वाली एनजीओ संकल्प विकास समिति को ब्लैक लिस्टेड कर दिया.