झारखंड में नक्सली हमला, डुमरी बिहार स्टेशन पर ट्रेन के इंजन में लगाई आग
Advertisement

झारखंड में नक्सली हमला, डुमरी बिहार स्टेशन पर ट्रेन के इंजन में लगाई आग

झारखंड में नक्सली हमला, डुमरी बिहार स्टेशन पर ट्रेन के इंजन में लगाई आग  (Photo: ANI)

रांचीः झारखंड के बोकारो जिले में संदिग्ध नक्सलियों ने एक रेलवे स्टेशन की सिग्नल एवं संचार प्रणाली तथा एक मालगाड़ी के इंजन को आग लगा दी. अधिकारियों ने बताया कि डुमरी बिहार रेलवे स्टेशन पर कल रात करीब साढ़े ग्यारह बजे यह घटना हुई जिसके बाद सीआरपीएफ और पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची.  

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘माओवादियों ने स्टेशन के सिग्नल एवं संचार प्रणाली में आग लगा दी तथा वहां खड़ी एक मालगाड़ी के इंजन में आग लगा कर उसे आंशिक तौर पर क्षतिग्रस्त कर दिया. सीआरपीएफ की कमांड में सुरक्षाबल मौके पर पहुंचे.’’ अधिकारी ने बताया कि माओवादियों ने स्टेशन परिसरों में राज्य सरकार के खिलाफ लिखे पर्चे भी चिपका दिए.

उन्होंने बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल :सीआरपीएफ: की 26वीं बटालियन और बोकारो पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.