मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड के मास्टरमाइंड ब्रजेश ठाकुर के गायब मोबाइल में कई राज छुपे होने की संभावना है.
Trending Photos
मुजफ्फरपुर : बिहार के बहुचर्चित मुजफ्फरपुर बालिका गृह रेप कांड की सीबीआई जांच कर रही है. सीबीआई की टीम आज सबूत जुटाएगी. समाज कल्याण विभाग की जिला शाखा से जानकारी जुटा सकती है. साथ ही निलंबित सहायक निदेशक दिवेश शर्मा से पूछताछ भी कर सकती है. ब्रजेश ठाकुर के गायब मोबाइल पर भी सीबीआई की नजर है. कॉल डिटेल से कई राज खुल सकते हैं.
मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड के मास्टरमाइंड ब्रजेश ठाकुर के गायब मोबाइल में कई राज छुपे होने की संभावना है. कहा जा रहा है कि मोबाइल नंबर का पता लगने से इस कांड को संरक्षण देनेवालों के नाम भी सामने आ सकते हैं.
फिलहाल जेल के अस्पताल में इलाजरत है ब्रजेश ठाकुर. आज उसकी जांच होगी. मेडिकल बोर्ड ब्रजेश ठाकुर के सेहत की जांच करेगा. बीते 39 दिनों से है इलाजरत है. इससे पहले एसकेएमसीएच में भर्ती था. बीपी कंट्रोल नहीं होने की बात सामने आ रही है. कमर दर्द और डायबिटीज का भी पीड़ित बताया जा रहा है.
ब्रजेश ठाकुर का कारनामों की लंबी फेहरिस्त है
मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड के आरोपी और बालिका गृह के संरक्षक ब्रजेश ठाकुर के कारनामों की लंबी-चौड़ी लिस्ट है और एक-एक कर कई खुलासे भी लगातार हो रहे हैं. ताजा मामला स्वधार का सामने आया है, जहां से 11 महिलाएं लापता हैं. इसको लेकर मुजफ्फरपुर के महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इस संस्था का संरक्षक भी ब्रजेश ठाकुर है.
मान्यता प्राप्त पत्रकार था ब्रजेश ठाकुर
ब्रजेश ठाकुर हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू में प्रकाशित होने वाले तीन अखबारों का मालिक भी है. उस पर इन अखबारों की कुछ प्रतियां छपवाकर उस पर बड़े-बड़े सरकारी विज्ञापन पाने में कामयाब होने के आरोप हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ब्रजेश तीन अखबारों मुजफ्फरपुर से प्रकाशित एक हिंदी दैनिक समाचार पत्र प्रात: कमल, पटना से प्रकाशित एक अंग्रेजी अखबार न्यूज नेक्स्ट और समस्तीपुर जिला से उर्दू में प्रकाशित एक अखबार हालात ए बिहार से प्रत्यक्ष या परोक्ष से जुड़ा हुआ है.