पार्टी में फायरिंग जेडीयू के पूर्व विधायक राजू सिंह ने की थी. जिसमें महिला को सिर में गोली लग गई.
Trending Photos
नई दिल्लीः न्यू ईयर पार्टी के दौरान दिल्ली के फतेहपुर बेरी इलाके के मांडी गांव में बिहार के जेडीयू के पूर्व विधायक राजू सिंह के फार्म हाउस में फायरिंग हुई. फायरिंग में गोली एक 42 साल के महिला के सिर में लगी. इलाज के लिए महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन महिला की मौत हो गई. वहीं, घटना के बाद राजू सिंह वहां से फरार हो गया. लेकिन पुलिस ने राजू को गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जाता है कि पार्टी में फायरिंग जेडीयू के पूर्व विधायक राजू सिंह ने की थी. जिसमें महिला को सिर में गोली लग गई. गोली लगने के बाद महिला घायल हो गई, लेकिन इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. घटना के बाद महिला के पति ने राजू सिंह पर हत्या का आरोप लगाया. वहीं, राजू सिंह घटना स्थल से फरार हो गया. लेकिन पुलिस ने छापेमारी कर राजू सिंह को खोज निकाला.
बताया जाता है कि राजू सिंह को दिल्ली पुलिस ने यूपी के गोरखपुर से गिरफ्तार किया है. हिरासत में लेकर अब पुलिस राजू सिंह से पूछताछ कर रही है.
Delhi Police has arrested former JDU MLA Raju Singh from UP. He is accused of shooting at a woman during new year's celebrations; Visuals from the farmhouse in Delhi where the incident took place pic.twitter.com/RJlQDnLdds
— ANI (@ANI) January 2, 2019
आपको बता दें कि दिल्ली के फतेहपुरबेरी इलाके के रोज फार्महाउस में जेडीयू के पूर्व विधायक के घर 31 दिसम्बर की रात को नए साल का जश्न चल रहा था. इसी दौरान पूर्व विधायक ने अचानक दो से तीन राउंड फायरिंग कर दी. पार्टी में राजू सिंह के दोस्त विकास गुप्ता भी अपनी पत्नी के साथ आये थे. फायरिंग के दौरान एक गोली विकास की पत्नी अर्चना के सिर में लग गई. महिला के पति विकास गुप्ता की शिकायत पर पुलिस ने. आईपीसी की धारा 307/201/34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
राजू सिंह बिहार से जेडीयू के पूर्व विधायक हैं. घायल महिला के पति विकास गुप्ता और राजू सिंह दोस्त है. इसलिए न्यू इयर मनाने के लिए राजू सिंह के फार्म हाउस गए थे.
राजू सिंह 2005 और 2010 में जेडीयू से चुनाव जीत चुके हैं और उनके ऊपर ही गोली चलाने का आरोप है. साहेबगंज विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीतने वाले राजू सिंह का नाम अक्सर हत्या, जमीन कब्जा और गोलीबारी में आता रहता है. इलाके में भी इनकी दंबग छवि है.