आर्म्स एक्ट में पूर्व मंत्री मंजू वर्मा की अग्रिम जमानत पर सोमवार को होगी सुनवाई
Advertisement

आर्म्स एक्ट में पूर्व मंत्री मंजू वर्मा की अग्रिम जमानत पर सोमवार को होगी सुनवाई

आपको बता दें कि छापेमारी के दौरान मंजू वर्मा के पुश्तैनी घर में अवैध रूप से जिंदा कारतूस बरामद किए गए थे. इस मामले में सीबीआई ने चेरिया बरियारपुर थाने में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कराया था. 

 मंजू वर्मा की अग्रिम जमानत पर सोमवार को पटना हाईकोर्ट सुनवाई की जाएगी. (फाइल फोटो)

पटना: बिहार की पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा पर दर्ज आर्म्स एक्ट मामले में आज हाईकोर्ट में सुनवाई की गई. अब मंजू वर्मा की अग्रिम जमानत पर सोमवार को पटना हाईकोर्ट में सुनवाई की जाएगी और फैसला सुनाया जाएगा. 

आपको बता दें कि छापेमारी के दौरान मंजू वर्मा के पुश्तैनी घर में अवैध रूप से जिंदा कारतूस बरामद किए गए थे. इस मामले में सीबीआई ने चेरिया बरियारपुर थाने में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कराया था. 

इसी मामले में मंजू वर्मा ने जमानत याचिका की अर्जी भी दायर की थी. गुरूवार को पटना हाईकोर्ट ने पहले विधायक मंजू वर्मा को अग्रिम जमानत देने का आदेश दिया था लेकिन एसपी ने इस पर आपत्ति जताई थी. एसपी द्वारा आपत्ति जताने के बाद हाईकोर्ट ने आदेश वापस ले लिया था और आज सुनवाई का आदेश दिया था. 

fallback

आपको बता दें कि मुजफ्फरपुर रेप कांड में जांच के दौरान पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा के घर पर छापेमारी की गई थी छापेमारी के दौरान घर से अवैध कारतूस बरामद किए गए थे. 

दरअसल इस मामले में जांच के दौरान खुलासा हुआ था कि मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के साथ मंजू वर्मा के पति चंद्रशेखर वर्मा की फोन पर 17 बार बात हुई थी. इसके बाद मंजू वर्मा पर इस्तीफे का दवाब और बढ़ गया था. जिसके बाद उन्हें समाज कल्याण मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था.