मेयर और डिप्टी मेयर के सीट 5 सीटों पर अब तक बीजेपी ने 4 सीटों पर कब्जा जमा लिया हैं. वहीं, एक सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवार ही आगे चल रहे हैं. इसके अलावा नगर परिषद अध्यक्ष-उपाध्यक्ष और पंचायत अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के नतीजों में भी बीजेपी की बढ़त बनी हुई है. अगर कहा जाए तो चुनाव के पूरे नतीजों में बीजेपी आगे चल रही है.
Trending Photos
रांचीः झारखंड में नगर निकाय चुनाव के परिणाम के लिए पूरे प्रदेश में मतगणना जारी है. पहली बार दलगत आधार पर होनेवाले इस चुनाव में अब तक जो नतीजे आये हैं उसमें बीजेपी आगे चल रही है. मेयर और डिप्टी मेयर के 5-5 सीटों पर बीजेपी ने कब्जा जमा लिया हैं. इसके अलावा नगर परिषद अध्यक्ष-उपाध्यक्ष और पंचायत अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के नतीजों में भी बीजेपी को सबसे अधिक सीट मिली है. अगर कहा जाए तो चुनाव के पूरे नतीजों में बीजेपी सबसे आगे है. बीजेपी की जीत को लेकर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को बधाई दी और जनता का शुक्रिया अदा किया. वहीं, बीजेपी की जीत को लेकर कार्यकर्ताओं और पार्टी के सभी सदस्यों में खुशी का माहौल है. प्रदेश में बीजेपी जीत की खुशी मना रही है.
झारखंड के रांची, मेदनीनगर, हजारीबाग, गिरिडीह, आदित्यपुर में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव हुआ है. पांचों स्थानों के नतीजे आ चुके हैं. नतीजों में पांचों सीटों पर मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए बीजेपी के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है.
नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर सीटों के नतीजे
हजारीबाग से मेयर पद के लिए रोशनी तिर्की (बीजेपी) और डिप्टी मेयर पद के लिए रामकुमार लाल (बीजेपी) ने जीत दर्ज की है.
गिरिडीह से मेयर पद के लिए सुनिल पासवान (बीजेपी) और डिप्टी मेयर पद के लिए प्रकाश राम (बीजेपी) ने जीत दर्ज की है.
आदित्यपुर से मेयर पद के लिए विनोद श्रीवास्तव (बीजेपी) और डिप्टी मेयर पद के लिए अमित सिंह (बीजेपी) ने जीत दर्ज की है.
मेदनीनगर से मेयर पद के लिए अरूण शंकर (बीजेपी) और डिप्टी मेयर पद के लिए मंगल सिंह (बीजेपी) ने जीत दर्ज की है.
रांची से मेयर पद के लिए आशा लकरा (बीजेपी) और डिप्टी मेयर पद के लिए संजीव विजयवर्गीय (बीजेपी) ने जीत दर्ज की है.
नगर परिषद और नगर पंचायत के नतीजे
नगर परिषद अध्यक्ष
BJP- 08
JMM- 02
CONG-05
AJSU-01
JVM-00
OTHER-02
नगर परिषद उपाध्यक्ष
BJP-05
JMM- 03
CONG-03
AJSU-01
JVM-02
OTHER-02
नगर पंचायत अध्यक्ष
BJP- 10
JMM- 01
CONG-00
AJSU-01
JVM-01
OTHER-01
नगर पंचायत उपाअध्यक्ष
BJP- 06
JMM- 01
CONG-01
AJSU-01
JVM-01
OTHER-04