झारखंड: सरकार की कोशिशों से आत्मनिर्भर बन रही हैं खूंटी की महिलाएं
Advertisement

झारखंड: सरकार की कोशिशों से आत्मनिर्भर बन रही हैं खूंटी की महिलाएं

खूंटी के तोरपा प्रखण्ड की 600 आदिवासी महिलाएं कोऑपरेटिव बनाकर सालाना डेढ़ करोड़ की आमदनी कर रही हैं. 

झारखंड: सरकार की कोशिशों से आत्मनिर्भर बन रही हैं खूंटी की महिलाएं

रघुवर सरकार की कोशिश है कि हर महिला को इतना सक्षम बना दिया जाए कि उन्हें किसी और के ऊपर निर्भर ना रहना पड़े. इसी के तहत सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रही है . सरकार की इसी कोशिश के तहत खूंटी की महिलाएं आज आत्मनिर्भर बन रही है. 

खूंटी के तोरपा प्रखण्ड की 600 आदिवासी महिलाएं कोऑपरेटिव बनाकर सालाना डेढ़ करोड़ की आमदनी कर रही हैं. सरकार और फेडरेशन के सहयोग से मुर्गीपालन के लिए मुर्गिशेड बनाकर एक-एक महिला 200 से 400 मुर्गी पालन कर अपना और अपने बच्चों का भविष्य संवारने में जुटी हैं.

कोऑपरेटिव के ज़रिए मुर्गीपालन अब दूसरे जिलों के लिए भी रोल मॉडल बन गया है. मुर्गियों की देखरेख करते हुए दाना-पानी देना अब इन कोऑपरेटिव से जुड़ी महिला मंडल के लिए दिनचर्या बन गई है. सरकार की पहल का ही नतीजा है कि आज खूंटी की महिलाएं अपने पैरों पर खड़ी है. 

 

(Exclusive Feature)