झारखंड की रघुवर सरकार के फैसलों से आम जनता की जिंदगी में बदलाव आ रहा है. कई ऐसे नियम थे जिन्हें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अब सुगम और सरल बना दिया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: झारखंड की रघुवर सरकार के फैसलों से आम जनता की जिंदगी में बदलाव आ रहा है. कई ऐसे नियम थे जिन्हें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अब सुगम और सरल बना दिया है. चाहे बात लीज प्रक्रिया के लिए नियम बदलने की हो या फिर नए निर्माण कार्य के लिए राशि मंजूर करने की, रघुवर सरकार ने मामलों को प्राथमिकता से लेते हुए उन्हें मंजूरी दी, ताकि राज्य की जनता के लिए चीजें आसान हो जाएं.
लीज प्रक्रिया के नियम बदले
राज्य में जमीन लीज प्रक्रिया को लेकर करीब दस हजार से ज्यादा लीजधारियों को परेशानी हो रही थी. इसे सीएम रघुवर दास ने दूर कर दिया है. नए नियम के मुताबिक, लीज नवीनीकरण की राशि में कमी की गई है. अब 30 साल में राशि का भुगतान कर सकते हैं.
आम लोगों के सहयोग से पूरा होता रघुवर सरकार का 'ग्रीन सिटी, क्लीन सिटी' का सपना
योजनाओं को मंजूरी
देवघर में बस स्टैंड के निर्माण कार्य को मंजूरी दे दी गई है. इसका निर्माण कार्य 40 करोड़ रुपये से होगा. वहीं रांची में पानी की समस्या को दूर करने के लिए अमृत योजना के तहत 148 करोड़ की राशि सरकार ने मंजूर की है.
सरकार के अहम फैसले
अपने वादों को पूरा कर रही झारखंड सरकार
रघुवर सरकार अपने वादों के मुताबिक काम कर रही है. जनता से किए हर वादों पर अमल हो रहा है. कई वादे तो पूरे भी हो चुके हैं. राज्य में विकास की यही रफ्तार रही तो वो दिन दूर नहीं जब झारखंड विकास के मामले में सबको पीछे छोड़ देगा.
(Exclusive फीचर )