झारखंड की रघुवर सरकार के फैसले ला रहे लोगों की जिंदगी में बदलाव
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar364533

झारखंड की रघुवर सरकार के फैसले ला रहे लोगों की जिंदगी में बदलाव

 झारखंड की रघुवर सरकार के फैसलों से आम जनता की जिंदगी में बदलाव आ रहा है. कई ऐसे नियम थे जिन्हें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अब सुगम और सरल बना दिया है.

सीएम रघुवर दास ने जनता के लिए बदले कई नियम

नई दिल्ली: झारखंड की रघुवर सरकार के फैसलों से आम जनता की जिंदगी में बदलाव आ रहा है. कई ऐसे नियम थे जिन्हें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अब सुगम और सरल बना दिया है. चाहे बात लीज प्रक्रिया के लिए नियम बदलने की हो या फिर नए निर्माण कार्य के लिए राशि मंजूर करने की, रघुवर सरकार ने मामलों को प्राथमिकता से लेते हुए उन्हें मंजूरी दी, ताकि राज्य की जनता के लिए चीजें आसान हो जाएं.

  1. रघुवर सरकार के फैसलों से लोगों के जीवन में आ रहा बदलाव
  2. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कई नियमों को बनाया सरल और सुगम
  3. पानी की समस्या दूर करने के लिए 148 करोड़ की राशि मंजूर

लीज प्रक्रिया के नियम बदले
राज्य में जमीन लीज प्रक्रिया को लेकर करीब दस हजार से ज्यादा लीजधारियों को परेशानी हो रही थी. इसे सीएम रघुवर दास ने दूर कर दिया है. नए नियम के मुताबिक, लीज नवीनीकरण की राशि में कमी की गई है. अब 30 साल में राशि का भुगतान कर सकते हैं.

आम लोगों के सहयोग से पूरा होता रघुवर सरकार का 'ग्रीन सिटी, क्लीन सिटी' का सपना

योजनाओं को मंजूरी
देवघर में बस स्टैंड के निर्माण कार्य को मंजूरी दे दी गई है. इसका निर्माण कार्य 40 करोड़ रुपये से होगा. वहीं रांची में पानी की समस्या को दूर करने के लिए अमृत योजना के तहत 148 करोड़ की राशि सरकार ने मंजूर की है.

सरकार के अहम फैसले

  • रघुवर सरकार ने आरके मिशन के तहत चलने वाली गाड़ियों को टैक्स फ्री करने का फैसला लिया है.
  • छात्रावास निर्माण, संचालन और प्रबंधन के लिये नई नियमावली बनाई गई है.
  • सरकार की ओर से छात्रावास नियमावली 2017 के गठन को हरी झंडी मिल गई है.
  • सरकार ने सत्र एवं व्यवहार न्यायालय के वर्ग तीन और चार के कर्मियों को सातवें वेतनमान का लाभ देने पर अपनी सहमति दे दी है.
  • इसके अलावा झारखंड मिनरल नियम 2017 अधिसूचित करने को स्वीकृति मिल गई है.
  • पीएम आवास योजना के तहत रघुवर सरकार 8700 परिवारों को मकान बनाकर देगी.

अपने वादों को पूरा कर रही झारखंड सरकार
रघुवर सरकार अपने वादों के मुताबिक काम कर रही है. जनता से किए हर वादों पर अमल हो रहा है. कई वादे तो पूरे भी हो चुके हैं. राज्य में विकास की यही रफ्तार रही तो वो दिन दूर नहीं जब झारखंड विकास के मामले में सबको पीछे छोड़ देगा.

(Exclusive फीचर )